कुछ ऐसा ही प्यार भरा पल थाईलैंड के एक सैंक्चुअरी में भी देखने को मिला, जहां दो हाथियों ने अपनी केयरटेकर को तेज बरसात से बचाने के लिए कुछ ऐसा किया, जो लोगों के दिलों को छू गया।
हाथियों का केयरटेकर के साथ प्यारा मूमेंट
वीडियो में दो हाथियों ने अपनी देखभाल करने वाली केयरटेकर को बारिश और गरज से बचाने के लिए अपने शरीर से ढक लिया। इस प्यारे और इमोशनल पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसे सच्चे प्यार और दया का खूबसूरत उदाहरण बता रहे हैं।
ये वीडियो सेव एलीफेंट फाउंडेशन की फाउंडर @lek_chailert ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। वीडियो में 'चाबा' और 'थोंग ए' नाम के दो हाथी तेज बारिश में अपनी देखभाल करने वाली महिला के चारों ओर खड़े हो जाते हैं, ताकि उसे भीगने से बचा सके।
देखें वायरल वीडियोजैसे ही आसमान में तेज गरज हुई, दोनों हाथी तुरंत आगे बढ़ते हैं और अपने बड़े-बड़े शरीर से उसे चारों ओर से ढक लेते हैं। उनके इस एक्शन से ये साफ जाहिर है कि वो अपनी केयरटेकर से कितना प्यार करते हैं और ख्याल भी रखते हैं।
क्यूट मोमेंट देखकर लोग हुए इमोशनल
ये छोटा लेकिन बेहद खास पल लाखों लोगों का दिल जीत चुका है। वायरल वीडियो पर अब तक 30 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। लोगों ने हाथी और केयरटेकर के इस प्यार भरे वीडियो पर अपने रिएक्शन दिए हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'अनकंडीशनल प्यार, इससे ज्यादा सुंदर और कुछ नहीं हो सकता।' दूसरे ने लिखा, 'वो महिला से कितना प्यार करते हैं, ये बात तो जाहिर है।'
You may also like
राजस्थान में आतंक का तांडव! बदमाशों ने खड़ी जीप में लगाई आग,बछड़े को भी कुचला, महिलाओं को दी जान से मारने की धमकी
'गिल तो टेस्ट में पक्के खिलाड़ी भी नहीं', श्रीकांत ने कप्तानी के लिए इस खिलाड़ी को बताया पहली पसंद
चूरू के लादड़िया गांव में शराब के पैसों को लेकर बवाल! दो पक्षों में लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला, 12 लोग हुए घायल
22 कैरेट सोना सस्ता: क्या त्योहारों से पहले आएगा उछाल?
कुणाल नायर ने 'द बिग बैंग थ्योरी' के सेट पर अपने मजेदार अनुभव साझा किए