कोलकाता: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में साई सुदर्शन और गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने मिलकर पारी का आगाज किया। साई इस आईपीएल सीजन में रेड हॉट फॉर्म में चल रहे हैं। उनका बल्ला जमकर बोल रहा है। यही हमें कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ भी देखने को मिला। साई सुदर्शन ने एक बार फिर अपनी क्लास को दर्शाते हुए अर्धशतक ठोका। साई ने आठवें मैच में ठोकी पांचवीं फिफ्टीसाई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में अब तक कुल आठ मुकाबले खेले हैं, जिसमें से पांच में उन्होंने फिफ्टी ठोकी है। वह निरंतरता से प्रदर्शन कर रहे हैं। कोलकाता के खिलाउफ साई ने 36 गेंदों का सामना कर 52 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का भी उड़ाया था। इतना ही नहीं बल्कि साई सुदर्शन इस वक्त ऑरेंज कैप होल्डर भी हैं।बता दें कि इस सीजन में अब तक साई सुदर्शन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने आठ मैचों में 52 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 417 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से इस सीजन हमें 42 चौके और 15 छक्के देखने को मिले हैं। भारतीय टीम में कमबैक कर सकते हैं साई सुदर्शन23 साल के साई सुदर्शन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू कर चुके हैं। हालांकि, उसके बाद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे और टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन, जिस तरह से साई बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है उनको आईपीएल के बाद फिर से टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल सकता है। केकेआर को 199 रन का टारगेटगुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 198 रन बनाए हैं। साई के अलावा कप्तान शुभमन गिल ने 55 गेंद में 90 रन की गजब पारी खेली। इसके अलावा जोस बटलर ने भी तेजी से नाबाद 41 रन बनाए। कोलकाता की तरफ से वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट लिया।
You may also like
कानपुर में चाचा-भतीजी के शव मिलने से मचा हड़कंप
पिता ने बेटे की मंगेतर से की शादी, बेटे ने लिया संन्यास
मुस्लिम दरिंदे ने की युवती की जिंदगी तबाह, शादी का झांसा देकर सालों से कर रहा बलात्कार.. 10 साल की बेटी पर भी डाली गंदी नजरें ι
Kanye West ने अपने कजिन के साथ यौन संबंधों का किया खुलासा
दो नाबालिग छात्राओं के साथ बस में कंडक्टर समेत यात्रियों ने की छेड़छाड़, इज्जत बचाने चलती बस से कूदीं ι