श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ा अपडेट आया है। पर्यटकों पर हमला करने वाले आतंकियों की पहली तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में चार आंतकी एक दूसरे के कंधों पर हाथ रख खड़े हैं। इससे पहली इस हमले की जांच कर रही एनआईए ने तीन आतंकियों के स्केच तैयार किए थे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकियों के ये स्केच चश्मदीदों से बातचीत के बाद बनाए। बताया जा रहा है कि इस वारदात को 6 आतंकियों ने अंजाम दिया। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमेंल में 28 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 26 पर्यटक शामिल हैं। एनआईए के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां पहलगाम हमले की जांच कर रही हैं। टीआरएफ आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारीबता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ आतंकी संगठन ने ली है जिसका पूरा नाम 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' है। यह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ही एक मुखौटा संगठन है। वहीं जम्मू कश्मीर सरकार ने हमले में मारे गए हर शख्स के परिवार को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। पूरे देश में गुस्से का माहौलजम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्से का माहौल है। हर देशवासी इस वक्त बदले की आग में जल रहा है। लोगों का ये गुस्सा सड़क पर दिखाई दे रहा है। देश के अलग-अलग शहरों में लोग सड़कों पर आकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। पूरी दुनिया इस वक्त भारत के साथ खड़ी नजर आ रही है। ट्रंप से लेकर पुतिन तक हर कोई इस दुख की घड़ी में भारत का समर्थन कर रहा है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में हमले वाली जगह पहुंच चुके हैं। गृह मंत्री यहां इस आतंकी हमले के बारे में जानेंगे। इससे पहले गृह मंत्री ने श्रीनगर में मृतकों को श्रद्धांजलि दी और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
You may also like
रात को भुने हुए लहसुन की एक कली, पुरुषों को बना देगी बाहुबली, एक बार आजमा के देख अगर नहीं है यकीन ⤙
युवक ने खिड़की से कूदकर किया हैरतअंगेज स्टंट, सोशल मीडिया पर वायरल
26 वर्षीय महिला ने 22 बच्चों को जन्म दिया, लक्ष्य 100 बच्चों का
आदमपुर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या का मामला
ये है एलर्जी के सभी रोगों का एक रामबाण उपाय ⤙