इससे बोतल में बची हुई दूध की चिकनाई और बैक्टीरिया पूरी तरह साफ नहीं होते है। जिसकी वजह से बोतल से अजीब सी बदबू आने लगती है। इस बदबू का मतलब है कि बोतल में कीटाणु पनप रहे हैं, जो आपके बच्चे को बीमार कर सकते हैं। ऐसे में प्राकृतिक, सुरक्षित और आसान तरीकों पर गौर करना चाहिए।
बोतल को डीप क्लीन करना क्यों जरूरी

दरअसल नवजात और छोटे बच्चों की इम्युनिटी कमजोर होती है, इसलिए उनकी दूध की बोतल में थोड़ी सी भी गंदगी या बैक्टीरिया हो जाना बड़ी प्रॉब्लम खड़ी कर सकता है। इसकी वजह से पेट दर्द, दस्त या संक्रमण जैसी समस्या हो सकती है। तो बोतल को पानी में उबालने के साथ नेचुरल तरीके से डीप क्लीनिंग करना जरूरी है। जिसके हम आपको 4 तरीके बता रहे हैं।
बेकिंग सोडा और गरम पानी
प्राकृतिक क्लीनर के तौर पर बेकिंग सोडा का इस्तेमाल बेस्ट ऑप्शन है। एक बर्तन में गर्म पानी लें और उसमें 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा मिला दें। घोल में बच्चे की बोतल और उसके सारे हिस्सों को 15-20 मिनट के लिए डुबोकर रखें। थोड़ी देर बाद बोतल और उसके निप्पल को ब्रश से अच्छी तरह रगड़कर साफ करें। आखिरी में साफ पानी से धोकर सुखा लें।
वाइट विनेगर का यूज

सिरका कीटाणुओं को खत्म करने के लिए प्राकृतिक तरीका है। एक बर्तन में बराबर मात्रा में सफेद सिरका और गर्म पानी मिलाएं। इस घोल में बोतल और निप्पल को आधे घंटे के लिए भिगो दें। थोड़ी देर बाद बोतल को ब्रश से अच्छी तरह साफ़ करें। सिरके की महक को हटाने के लिए अच्छी तरह साफ पानी से धो लें। दरअसल सिरके में मौजूद एसिटिक एसिड बैक्टीरिया को खत्म करता है।
नींबू का रस और नमक
नींबू का रस और नमक, दोनों मिलकर बेहतरीन सफाई करते हैं और ताजी महक लाते हैं। एक नींबू का रस निकालकर उसमें 1-2 चम्मच नमक मिला दें। इस मिश्रण को बोतल के अंदर डालकर अच्छी तरह हिलाएं। इस मिश्रण से निप्पल को भी साफ कर सकते हैं। कुछ देर बाद बोतल को ब्रश से अच्छी तरह रगड़कर साफ पानी से धो लें।
चावल का पानी

चावल के पानी की क्लीन के बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे लेकिन आपको बता दें यह एक सस्ता और सुरक्षित तरीका है जो दूध की बदबू को हटाने में मदद कर सकता है। चावल धोते समय मिलने वाले पहले पानी को एक बर्तन में इकट्ठा कर लें। इस पानी में बोतल और उसके सभी हिस्सों को 1-2 घंटे के लिए डुबोकर रखें। बाद में साफ पानी से धो लें। चावल के पानी का स्टार्च और कुछ एंजाइम दूध की चिकनाई को तोड़ने में मदद करते हैं।
डिस्क्लेमर: इस लेख में किए गए दावे इंटरनेट पर मिली जानकारी पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता और सटीकता जिम्मेदारी नहीं लेता है।
You may also like
मंथली एक्सपायरी वीक में शेयर बाज़ार में मच सकती है हलचल, ये दो स्टॉक दे सकते हैं मुनाफा : राजेश पालविया की राय
Video: IGL की गैस पाइपलाइन में दौड़ा करंट, 16 सेकंड चक चिपकी रही मासूम, फिर ऐसे बची जान, देखें वीडियो
असम में बढ़ती बांझपन की दरें: विशेषज्ञों की चेतावनी
दिल्ली में कांग्रेस के तेवर तीखे! राहुल गांधी और अशोक गहलोत ने PM मोदी पर जमकर साधा निशाना, देखे वायरल वीडियो
प्यार में अंधी पत्नी ने करवाया पति का कत्ल, 1100 किलोमीटर दूर होटल से पकड़ा गया प्रेमी फूफा…