Next Story
Newszop

दूध की बोतल को गर्म पानी में उबालना काफी नहीं, इन चीजों से करें डीप क्लीनिंग, नहीं आएगी अजीब बदबू

Send Push
बच्चे के हेल्थ के लिए दूध की बोतल की अच्छे से डीप क्लीनिंग करना जरूरी होता है। आमतौर पर लोग बाजार में मिलने वाले बोतल क्लीनर या डिटर्जेंट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें मौजूद क्लीनिर बच्चे के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। बोतल को गर्म पानी में उबालना भी काफी नहीं होता है।

इससे बोतल में बची हुई दूध की चिकनाई और बैक्टीरिया पूरी तरह साफ नहीं होते है। जिसकी वजह से बोतल से अजीब सी बदबू आने लगती है। इस बदबू का मतलब है कि बोतल में कीटाणु पनप रहे हैं, जो आपके बच्चे को बीमार कर सकते हैं। ऐसे में प्राकृतिक, सुरक्षित और आसान तरीकों पर गौर करना चाहिए।
बोतल को डीप क्लीन करना क्यों जरूरी image

दरअसल नवजात और छोटे बच्चों की इम्युनिटी कमजोर होती है, इसलिए उनकी दूध की बोतल में थोड़ी सी भी गंदगी या बैक्टीरिया हो जाना बड़ी प्रॉब्लम खड़ी कर सकता है। इसकी वजह से पेट दर्द, दस्त या संक्रमण जैसी समस्या हो सकती है। तो बोतल को पानी में उबालने के साथ नेचुरल तरीके से डीप क्लीनिंग करना जरूरी है। जिसके हम आपको 4 तरीके बता रहे हैं।



बेकिंग सोडा और गरम पानी image

प्राकृतिक क्लीनर के तौर पर बेकिंग सोडा का इस्तेमाल बेस्ट ऑप्शन है। एक बर्तन में गर्म पानी लें और उसमें 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा मिला दें। घोल में बच्चे की बोतल और उसके सारे हिस्सों को 15-20 मिनट के लिए डुबोकर रखें। थोड़ी देर बाद बोतल और उसके निप्पल को ब्रश से अच्छी तरह रगड़कर साफ करें। आखिरी में साफ पानी से धोकर सुखा लें।




वाइट विनेगर का यूज image

सिरका कीटाणुओं को खत्म करने के लिए प्राकृतिक तरीका है। एक बर्तन में बराबर मात्रा में सफेद सिरका और गर्म पानी मिलाएं। इस घोल में बोतल और निप्पल को आधे घंटे के लिए भिगो दें। थोड़ी देर बाद बोतल को ब्रश से अच्छी तरह साफ़ करें। सिरके की महक को हटाने के लिए अच्छी तरह साफ पानी से धो लें। दरअसल सिरके में मौजूद एसिटिक एसिड बैक्टीरिया को खत्म करता है।


नींबू का रस और नमक image

नींबू का रस और नमक, दोनों मिलकर बेहतरीन सफाई करते हैं और ताजी महक लाते हैं। एक नींबू का रस निकालकर उसमें 1-2 चम्मच नमक मिला दें। इस मिश्रण को बोतल के अंदर डालकर अच्छी तरह हिलाएं। इस मिश्रण से निप्पल को भी साफ कर सकते हैं। कुछ देर बाद बोतल को ब्रश से अच्छी तरह रगड़कर साफ पानी से धो लें।




चावल का पानी image

चावल के पानी की क्लीन के बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे लेकिन आपको बता दें यह एक सस्ता और सुरक्षित तरीका है जो दूध की बदबू को हटाने में मदद कर सकता है। चावल धोते समय मिलने वाले पहले पानी को एक बर्तन में इकट्ठा कर लें। इस पानी में बोतल और उसके सभी हिस्सों को 1-2 घंटे के लिए डुबोकर रखें। बाद में साफ पानी से धो लें। चावल के पानी का स्टार्च और कुछ एंजाइम दूध की चिकनाई को तोड़ने में मदद करते हैं।





डिस्क्लेमर: इस लेख में किए गए दावे इंटरनेट पर मिली जानकारी पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता और सटीकता जिम्मेदारी नहीं लेता है।

Loving Newspoint? Download the app now