बेंगलुरु : कार के साइड मिरर में खरोंच लगने से नाराज मार्शल आर्ट ट्रेनर और उसकी पत्नी ने 24 साल के एक फूड डिलिवरी बॉय की बीच सड़क पर टक्कर मारकर जान ले ली। वारदात के 40 मिनट बाद आरोपी दंपति मास्क लगाकर दुर्घटनास्थल पर पहुंचा और हादसे के सबूत मिटाने की कोशिश की। बेंगलुरु पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पीछा कर कारवाले ने मारी टक्कर
बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक, केम्बट्टल्ली का रहने वाला दर्शन 25 अक्टूबर को फूड डिलिवरी के लिए जा रहा था। रात करीब 9 बजे नटराज लेआउट में दर्शन का स्कूटर कलरीपायट्टु ट्रेनर मनोज कुमार की कार से टकरा गया। इस टक्कर से कार का दाहिने तरफ का रियर-व्यू मिरर थोड़ा क्षतिग्रस्त हो गया। दर्शन ने मनोज से माफी मांगी और फूड डिलिवरी करने के लिए आगे बढ़ गया। इससे मनोज कुमार और उनकी पत्नी आरती शर्मा का पारा चढ़ गया। गुस्से में मनोज ने यू-टर्न लिया और दर्शन का पीछा करना शुरू किया। कुछ देर बाद ही उसकी नजर फूड डिलिवरी बॉय दर्शन पर पड़ गई, जो अपने दोस्त वरुण के साथ स्कूटर से जा रहा था। गुस्से में मनोज ने दर्शन के स्कूटर के स्कूटर को जोरदार टक्कर मार दी और भाग गया।
सीसीटीवी फुटेज में सामने आया सच
टक्कर से दर्शन और वरुण दोनों सड़क पर गिर गए। घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने दर्द से कराह रहे दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दर्शन को मृत घोषित कर दिया। बेंगलुरु साउथ के डीसीपी लोकेश जगलासर के अनुसार, दर्शन केम्बट्टल्ली में अपने माता-पिता और बहन के साथ रहता था। उसकी बहन ने जेपी नगर ट्रैफिक पुलिस में एक अज्ञात कार चालक के खिलाफ हिट एंड रन का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। फुटेज में यह साफ दिखा कि मनोज कुमार कार लेकर पहले दर्शन के स्कूटर के बराबर में आया और फिर अचानक गाड़ी को लेफ्ट मोड़कर टक्कर मारी थी।
वारदात के बाद सबूत मिटाने की कोशिश
पुलिस को जांच के दौरान एक और सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें वारदात के 40 मिनट बाद आरोपी मनोज और उसकी पत्नी आरती मास्क पहने हुए घटनास्थल पर नजर आई। रात करीब 9:40 बजे दोनों ने कार को घटनास्थल से कुछ दूरी पर पार्क किया। दंपति ने स्कूटर को टक्कर मारने के दौरान कार से गिरे हुए हिस्सों को इकट्ठा किया और लेकर चलते बने। डीसीपी लोकेश जगलासर ने बताया कि सबूत मिलने पर पुलिस ने पुत्तेनहल्ली थाने में हत्या के आरोप में दूसरी एफआईआर दर्ज की और दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी मनोज ने अपना अपराध कबूल कर लिया है मगर दावा किया है कि वारदात के समय उसकी पत्नी आरती कार में मौजूद नहीं थी। वह सिर्फ गाड़ी को टूटे हिस्से को जमा करने के दौरान उसके साथ थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोज केरल का रहने वाला है और उसकी पत्नी आरती शर्मा जम्मू की रहने वाली है। दोनों ने पांच साल पहले लव मैरिज की थी। बुधवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पीछा कर कारवाले ने मारी टक्कर
बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक, केम्बट्टल्ली का रहने वाला दर्शन 25 अक्टूबर को फूड डिलिवरी के लिए जा रहा था। रात करीब 9 बजे नटराज लेआउट में दर्शन का स्कूटर कलरीपायट्टु ट्रेनर मनोज कुमार की कार से टकरा गया। इस टक्कर से कार का दाहिने तरफ का रियर-व्यू मिरर थोड़ा क्षतिग्रस्त हो गया। दर्शन ने मनोज से माफी मांगी और फूड डिलिवरी करने के लिए आगे बढ़ गया। इससे मनोज कुमार और उनकी पत्नी आरती शर्मा का पारा चढ़ गया। गुस्से में मनोज ने यू-टर्न लिया और दर्शन का पीछा करना शुरू किया। कुछ देर बाद ही उसकी नजर फूड डिलिवरी बॉय दर्शन पर पड़ गई, जो अपने दोस्त वरुण के साथ स्कूटर से जा रहा था। गुस्से में मनोज ने दर्शन के स्कूटर के स्कूटर को जोरदार टक्कर मार दी और भाग गया।
VARUN'S GRIEF CAUGHT ON CAMERA IS THE CRY OF INJUSTICE. HEARTBREAKING.
— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) October 30, 2025
In a chilling case of road rage, a couple has been arrested in Bengaluru for allegedly chasing down and deliberately ramming their car into a bike, killing one of the riders on the spot. Manoj Kumar and… pic.twitter.com/Bd2GYBn9jY
सीसीटीवी फुटेज में सामने आया सच
टक्कर से दर्शन और वरुण दोनों सड़क पर गिर गए। घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने दर्द से कराह रहे दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दर्शन को मृत घोषित कर दिया। बेंगलुरु साउथ के डीसीपी लोकेश जगलासर के अनुसार, दर्शन केम्बट्टल्ली में अपने माता-पिता और बहन के साथ रहता था। उसकी बहन ने जेपी नगर ट्रैफिक पुलिस में एक अज्ञात कार चालक के खिलाफ हिट एंड रन का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। फुटेज में यह साफ दिखा कि मनोज कुमार कार लेकर पहले दर्शन के स्कूटर के बराबर में आया और फिर अचानक गाड़ी को लेफ्ट मोड़कर टक्कर मारी थी।
वारदात के बाद सबूत मिटाने की कोशिश
पुलिस को जांच के दौरान एक और सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें वारदात के 40 मिनट बाद आरोपी मनोज और उसकी पत्नी आरती मास्क पहने हुए घटनास्थल पर नजर आई। रात करीब 9:40 बजे दोनों ने कार को घटनास्थल से कुछ दूरी पर पार्क किया। दंपति ने स्कूटर को टक्कर मारने के दौरान कार से गिरे हुए हिस्सों को इकट्ठा किया और लेकर चलते बने। डीसीपी लोकेश जगलासर ने बताया कि सबूत मिलने पर पुलिस ने पुत्तेनहल्ली थाने में हत्या के आरोप में दूसरी एफआईआर दर्ज की और दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी मनोज ने अपना अपराध कबूल कर लिया है मगर दावा किया है कि वारदात के समय उसकी पत्नी आरती कार में मौजूद नहीं थी। वह सिर्फ गाड़ी को टूटे हिस्से को जमा करने के दौरान उसके साथ थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोज केरल का रहने वाला है और उसकी पत्नी आरती शर्मा जम्मू की रहने वाली है। दोनों ने पांच साल पहले लव मैरिज की थी। बुधवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
You may also like

3 नए जिले, 1 नया संभाग, 25 जिलों की सीमाएं रीसेट! MP में कौन सी तीन तहसीलें बनने वाली हैं जिला? पूरी खबर यहां पढ़ें

द टॉक्सिक एवेंजर : पीटर डिंकलेज की सुपरहीरो फिल्म 31 अक्टूबर को भारत में होगी रिलीज

MyJio ऐप पर ऐसे क्लेम करें 35,100 रुपये का Google AI Pro, डेढ़ साल तक कर पाएंगे ढेरों काम

अमेरिका के इस राज्य में H-1B वीजा पर नहीं होगी हायरिंग! गवर्नर ने यूनिवर्सिटीज को दिया निर्देश

सोने की कीमतों में तेजी का असर! जुलाई-सितंबर अवधि में मांग 16 प्रतिशत कम हुई




