अगली ख़बर
Newszop

यही जिंदा गाड़ देंगे... रायबरेली में अधिकारी के सामने ग्राम प्रधान ने युवक को धमकाया

Send Push
माधव सिंह, रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के हरचंदपुर विकास क्षेत्र के अंतर्गत जोहवा शर्की ग्राम सभा में वर्तमान प्रधान की दबंगई एवं गुंडागर्दी का एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि ग्राम प्रधान कुछ अधिकारियों के सामने एक युवक को अपनी दबंगई दिखाते हुए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए नजर आ रहे हैं।

पूरा मामला हरचंदपुर विकास क्षेत्र के अंतर्गत जोहवा शर्की ग्राम सभा में वर्तमान प्रधान की दबंगई एवं गुंडागर्दी का एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि ग्राम प्रधान कुछ अधिकारियों के सामने खड़े होकर एक युवक को अपनी दबंगई दिखाने की कोशिश कर रहा है। प्रधान युवक से कहता है कि यही तुमको गाड़ देंगे। वहीं, जब युवक कुछ बोलता है तो वहां मौजूद अधिकारी उसको शांत रहने को कहते हैं।


वायरल वीडियो जोहवा शर्की ग्राम सभा के वर्तमान प्रधान शिव लाल का है, जो पूर्व प्रधान राम अवतार यादव के द्वारा मिनी ब्लॉक के सामने 1992 की रसीद दिखाकर सुख लाल पुत्र बाबा दिन के नाम की पर्ची पर निर्माण करने से रोक रहा है। साथ ही साथ वह उक्त युवक को जिंदा गाड़ देने की धमकी देने के साथ-साथ जान से मारने की भी धमकी दे रहा है।

रायबरेली हरचंदपुर कोतवाल बृजेश सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर किसी की तरफ से भी कोई तहरीर नहीं मिली है, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, पुलिस की जानकारी में है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें