डिजिटल वर्ल्ड में प्राइवेसी को सिक्योर रखना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। अधिकतर ऐप्स ऐप्स आपके बारे में जानकारी इकट्ठा करके उसे बेचते हैं और इससे बहुत पैसा कमाते हैं। टेक कंपनियां फ्री सर्विस देने के बदले आपके फोन से डेटा इकट्ठा कर लेती हैं। कभी-कभी बिना आपकी इजाजत के भी ऐसा होता है। लिहाजा, लोगों के लिए यह चिंता का विषय बना हुआ है कि कौनसे ऐप पर भरोसा करें और कौनसे पर नहीं। कैलेंडर जैसे ऐप को भी आपकी सेहत की जानकारी चाहिए। कैलकुलेटर को आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट का एक्सेस चाहिए। ये जरा अजीब तो लगता है। बहरहाल, एक लिस्ट सामने आई है, जिसमें उन ऐप्स का जिक्र है जो आपका डेटा कलेक्ट करते हैं। कुछ ऐप्स तो आप रोज यूज करते हैं।
सबसे ज्यादा डेटा चुराने वाले ऐप्सNSoft कंपनी के आईटी हेड मारिन मारिंचिच ने ऐपल ऐप स्टोर की प्राइवेसी रिपोर्ट्स जांचकर लिस्ट बनाई। इसमें कई ऐप्स के नाम हैं, जो आप रोजाना यूज करते हैं और ये आपका डेटा ले रहे हैं। लिस्ट में कैंडी क्रश, रोब्लॉक्स और डुओलिंगो जैसे ऐप्स हैं। रोब्लॉक्स डेटा शेयर नहीं करता, कैंडी क्रश 10% से कम शेयर करता है, लेकिन डुओलिंगो 20% डेटा दूसरों को देता है। पीसीएमएजी ने NSoft के हवाले से 20 ऐप्स की एक लिस्ट भी जारी की है, जिसमें बताया गया है कौनसे ऐप्स आपका डेटा कलेक्ट करते हैं।
सोशल मीडिया ऐप्स लेते हैं सबसे ज्यादा डेटासोशल मीडिया ऐप्स में सबसे ज्यादा डेटा जाता है। लिंक्डइन, स्नैपचैट, टिकटॉक, एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और थ्रेड्स लिस्ट में हैं। मेटा के ऐप्स 68.6% डेटा थर्ड पार्टी को देते हैं। व्हाट्सएप बिजनेस 57.1% डेटा लेता है, लेकिन इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन नहीं है। मैसेज कोई भी पढ़ सकता है।
अमेजन, यूट्यूब और गूगल ऐप्स भी लेते हैं डेटाअमेजन और यूट्यूब भी बहुत डेटा लेते हैं। अमेजन 6% से कम शेयर करता है, लेकिन खरीदारी के लिए 25% इस्तेमाल करता है। यूट्यूब 31.4% शेयर करता है, 34.3% विज्ञापन के लिए। गूगल के जीमेल, गूगल मैप्स, गूगल पे भी लिस्ट में हैं। ज्यादातर गूगल ऐप्स डेटा दूसरों को देते हैं।
ऐप डाउनलोड करने से पहले जांचेंऐप डाउनलोड करने से पहले कंपनी की प्राइवेसी पॉलिसी पढ़ें। यह ऐप स्टोर की पेज पर या कंपनी की वेबसाइट के नीचे मिल जाती है। ऐप स्टोर में प्राइवेसी रिपोर्ट भी देखें। इसके बाद ही भरोसा करते हुए ऐप डाउनलोड करें। ऐप्स डिलीट करें तो डेटा सुरक्षित रहेगा। सोशल मीडिया के लिए ऐप की बजाय ब्राउजर यूज करें। पिछले महीने इस्तेमाल न किए गए ऐप्स हटाएं। जरूरत पड़े तो दोबारा डाउनलोड कर लें।
सबसे ज्यादा डेटा चुराने वाले ऐप्सNSoft कंपनी के आईटी हेड मारिन मारिंचिच ने ऐपल ऐप स्टोर की प्राइवेसी रिपोर्ट्स जांचकर लिस्ट बनाई। इसमें कई ऐप्स के नाम हैं, जो आप रोजाना यूज करते हैं और ये आपका डेटा ले रहे हैं। लिस्ट में कैंडी क्रश, रोब्लॉक्स और डुओलिंगो जैसे ऐप्स हैं। रोब्लॉक्स डेटा शेयर नहीं करता, कैंडी क्रश 10% से कम शेयर करता है, लेकिन डुओलिंगो 20% डेटा दूसरों को देता है। पीसीएमएजी ने NSoft के हवाले से 20 ऐप्स की एक लिस्ट भी जारी की है, जिसमें बताया गया है कौनसे ऐप्स आपका डेटा कलेक्ट करते हैं।
सोशल मीडिया ऐप्स लेते हैं सबसे ज्यादा डेटासोशल मीडिया ऐप्स में सबसे ज्यादा डेटा जाता है। लिंक्डइन, स्नैपचैट, टिकटॉक, एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और थ्रेड्स लिस्ट में हैं। मेटा के ऐप्स 68.6% डेटा थर्ड पार्टी को देते हैं। व्हाट्सएप बिजनेस 57.1% डेटा लेता है, लेकिन इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन नहीं है। मैसेज कोई भी पढ़ सकता है।
अमेजन, यूट्यूब और गूगल ऐप्स भी लेते हैं डेटाअमेजन और यूट्यूब भी बहुत डेटा लेते हैं। अमेजन 6% से कम शेयर करता है, लेकिन खरीदारी के लिए 25% इस्तेमाल करता है। यूट्यूब 31.4% शेयर करता है, 34.3% विज्ञापन के लिए। गूगल के जीमेल, गूगल मैप्स, गूगल पे भी लिस्ट में हैं। ज्यादातर गूगल ऐप्स डेटा दूसरों को देते हैं।
ऐप डाउनलोड करने से पहले जांचेंऐप डाउनलोड करने से पहले कंपनी की प्राइवेसी पॉलिसी पढ़ें। यह ऐप स्टोर की पेज पर या कंपनी की वेबसाइट के नीचे मिल जाती है। ऐप स्टोर में प्राइवेसी रिपोर्ट भी देखें। इसके बाद ही भरोसा करते हुए ऐप डाउनलोड करें। ऐप्स डिलीट करें तो डेटा सुरक्षित रहेगा। सोशल मीडिया के लिए ऐप की बजाय ब्राउजर यूज करें। पिछले महीने इस्तेमाल न किए गए ऐप्स हटाएं। जरूरत पड़े तो दोबारा डाउनलोड कर लें।
You may also like

Lakhisarai Voting Live: लखीसराय में विजय सिन्हा की 'चौथी जीत' बनाम महागठबंधन की सेंधमारी, यहां जानें वोटिंग का लाइव अपडेट

उत्तर प्रदेश में सर्दी का आगाज़: मौसम का हाल और सुझाव

Raghunathpur Voting Live: बाहुबल की विरासत का इम्तिहान,शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के उतरने से रघुनाथपुर सीट हॉटस्पॉट; जानें अपडेट

बिहार में प्रथम चरण का मतदान आज

शी जिनपिंग के पास ऐसी कौन सी पावर जिसे पाने के लिए बेकरार हो उठे डोनाल्ड ट्रंप, बोले- मैंने कभी किसी को इतना डरा नहीं देखा




