नई दिल्ली: सोमवार को शेयर मार्केट में जहां तेजी रही तो वहीं कई शेयर बुरी तरह फिसल गए। इनमें ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया लिमिटेड (Transformers and Rectifiers India Ltd) का शेयर भी शामिल रहा। इस कंपनी के शेयर में सोमवार को 20% का लोअर सर्किट लग गया। इस गिरावट के साथ यह शेयर बीएसई पर 314.20 पर जाकर रुका। इसमें पिछले काफी समय में लगातार गिरावट आ रही है। इस साल इसकी कीमत करीब आधी रह गई है।
कंपनी के शेयर में गिरावट का सबसे बड़ा कारण कंपनी के वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के कमजोर नतीजे रहे। इस तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 37.45 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में रिपोर्ट किए गए 46 करोड़ रुपये से लगभग 20% की बड़ी गिरावट है। वहीं कंपनी के रेवेन्यू ने भी निराश किया।
कितना रहा कंपनी का रेवेन्यू?दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 460 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में रिपोर्ट किए गए 461 करोड़ रुपये के लगभग बराबर ही है। वहीं EBITDA (ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमॉर्टाइजेशन से पहले की कमाई) 65.44 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 81 करोड़ रुपये से 19% कम है। कंपनी प्रेजेंटेशन के अनुसार EBITDA मार्जिन 330 बेसिस पॉइंट घटकर 13.81% रह गया, जो पहले 17.1% था।
कैसा है कंपनी का भविष्य?30 जून तक कंपनी के पास 5,472 करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर बुक था। यह दिखाता है कि कंपनी के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। इसके अलावा 18,700 करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर पर बातचीत चल रही है, जो भविष्य में अच्छी मांग का संकेत देता है। इस तिमाही में कंपनी को 592 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले, जो बताता है कि उनका बिजनेस ठीक चल रहा है।
क्या है कंपनी का काम?यह कंपनी B2B मॉडल पर काम करती है। यह बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और औद्योगिक क्षेत्रों की कंपनियों को सेवा प्रदान करती है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में लगभग 40,000 MVA की उत्पादन क्षमता है और यह 25 से अधिक देशों में अपना कारोबार करती है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 9,431 करोड़ रुपये है।
इस साल आधी रह गई कीमतइस साल 1 जनवरी से कंपनी के शेयर में बड़ी गिरावट आई है। अभी तक इसकी वैल्यू करीब आधी रह गई है। साल के शुरुआत में इस कंपनी के शेयर की कीमत 600 रुपये से कुछ कम थी। अभी यह शेयर करीब 314 रुपये पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में यह शेयर इस साल करीब 47 फीसदी गिर चुका है। यानी 1 जनवरी से लेकर अब तक निवेशकों की रकम करीब आधी रह गई है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।
कंपनी के शेयर में गिरावट का सबसे बड़ा कारण कंपनी के वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के कमजोर नतीजे रहे। इस तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 37.45 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में रिपोर्ट किए गए 46 करोड़ रुपये से लगभग 20% की बड़ी गिरावट है। वहीं कंपनी के रेवेन्यू ने भी निराश किया।
कितना रहा कंपनी का रेवेन्यू?दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 460 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में रिपोर्ट किए गए 461 करोड़ रुपये के लगभग बराबर ही है। वहीं EBITDA (ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमॉर्टाइजेशन से पहले की कमाई) 65.44 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 81 करोड़ रुपये से 19% कम है। कंपनी प्रेजेंटेशन के अनुसार EBITDA मार्जिन 330 बेसिस पॉइंट घटकर 13.81% रह गया, जो पहले 17.1% था।
कैसा है कंपनी का भविष्य?30 जून तक कंपनी के पास 5,472 करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर बुक था। यह दिखाता है कि कंपनी के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। इसके अलावा 18,700 करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर पर बातचीत चल रही है, जो भविष्य में अच्छी मांग का संकेत देता है। इस तिमाही में कंपनी को 592 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले, जो बताता है कि उनका बिजनेस ठीक चल रहा है।
क्या है कंपनी का काम?यह कंपनी B2B मॉडल पर काम करती है। यह बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और औद्योगिक क्षेत्रों की कंपनियों को सेवा प्रदान करती है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में लगभग 40,000 MVA की उत्पादन क्षमता है और यह 25 से अधिक देशों में अपना कारोबार करती है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 9,431 करोड़ रुपये है।
इस साल आधी रह गई कीमतइस साल 1 जनवरी से कंपनी के शेयर में बड़ी गिरावट आई है। अभी तक इसकी वैल्यू करीब आधी रह गई है। साल के शुरुआत में इस कंपनी के शेयर की कीमत 600 रुपये से कुछ कम थी। अभी यह शेयर करीब 314 रुपये पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में यह शेयर इस साल करीब 47 फीसदी गिर चुका है। यानी 1 जनवरी से लेकर अब तक निवेशकों की रकम करीब आधी रह गई है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।
You may also like

घाटशिला उपचुनाव: हेमंत सोरेन के दूसरे कार्यकाल की पहली परीक्षा, JMM की जीत का अंतर बढ़ेगा या BJP की रणनीति होगी सफल

Telusu Kada: OTT पर आने वाली रोमांटिक ड्रामा की कहानी और कास्ट

90 के दशक के बाद अब शान के साथ भजनों को गाना भावनात्मक रूप से बेहद खास : सोनू निगम

इस कारणˈ लड़कों को पसंद आती हैं बड़ी उम्र की महिलाएं, क्लिक करके जाने पूरी खबर﹒

रोहित और बुमराह नहीं, Hashim Amla ने अपनी ऑल-टाइम वनडे प्लेइंग XI में इन तीन भारतीय स्टार्स को दी जगह




