Next Story
Newszop

एशिया में एडमिशन चाहिए? जानिए डिग्री लेने के लिए टॉप 5 देश कौन से हैं

Send Push
Asia Top Countries: एशिया में कई सारे ऐसे देश हैं, जिन्हें हायर एजुकेशन के लिए बेस्ट माना जाता है। एजुकेशन डॉट कॉम ने एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें एशिया में पढ़ाई के लिए टॉप-5 देशों के नाम बताए गए हैं। इस लिस्ट को तैयार करने के लिए यूनिवर्सिटी रैंकिंग, करियर गोल हासिल करने की संभावना, कल्चर और लाइफस्टाइल, पर्सनल डेवलपमेंट और देश के एडवेंचर को ध्यान में रखा गया है। आइए जानते हैं कि एशिया में पढ़ाई के लिए पांच सबसे बेहतरीन देश कौन से हैं।
चीन image

एशिया में पढ़ने के लिए पहले नंबर पर है चीन। चीन शिक्षा और रिसर्च में लगातार आगे बढ़ रहा है। इसलिए ये देश रैंकिंग में टॉप पर है। यहां के सिंघुआ और पेकिंग जैसी टॉप यूनिवर्सिटीज इंजीनियरिंग, बिजनेस और टेक्नोलॉजी में अच्छे प्रोग्राम मुहैया कराते हैं। चीन की तरक्की और शिक्षा में निवेश ने इसे उन छात्रों के लिए खास बना दिया है, जो करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं। (Pexels)


जापान image

एशिया में पढ़ाई के लिए दूसरा नंबर जापान का है। जापान अपनी अच्छी पढ़ाई, करियर की तैयारी और संस्कृति के कारण इस स्थान पर है। टोक्यो यूनिवर्सिटी और क्योटो यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। खासकर रोबोटिक्स, इंजीनियरिंग और बिजनेस जैसे फील्ड में। अगर आपको जापानी भाषा आती है, तो फिर नौकरी के ढेरों अवसर मिलेंगे। (Pexels)


सिंगापुर image

सिंगापुर तीसरे नंबर पर है। सिंगापुर में एशिया के सबसे अच्छे संस्थान मौजूद हैं। नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर जैसे वर्ल्ड-क्लास विश्वविद्यालय यहां हैं। यह रिसर्च के लिए भी बहुत अच्छा देश है, खासकर बायोटेक्नोलॉजी, पर्यावरण विज्ञान और इंजीनियरिंग में। सिंगापुर छात्रों को एक मजबूत शैक्षणिक आधार देता है। (Pexels)


साउथ कोरिया image

एशिया के बेहतरीन देशों की रैंकिंग में साउथ कोरिया चौथे नंबर पर है। यह टेक्नोलॉजी के मामले में बहुत आगे है। यहां की यूनिवर्सिटीज इंजीनियरिंग, IT और डिजिटल मीडिया में बहुत अच्छे हैं। सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी और KAIST जैसे टॉप संस्थान छात्रों को नए टेक्नोलॉजी फील्ड के लिए तैयार करते हैं। टेक्नोलॉजी की पढ़ाई के लिए ये बेस्ट देश है। (Pexels)


हांगकांग image

हांगकांग को भी टॉप-5 बेहतरीन देशों में जगह मिली है। यह छात्रों को अच्छी शिक्षा देता है। यहां बिजनेस, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग और हांगकांग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलजी जैसे यूनिवर्सिटीज पूरी दुनिया में मशहूर हैं। यहां पढ़ने के लिए छात्र बहुत उत्सुक रहते हैं। हालांकि, हांगकांग रहने के लिए थोड़ा महंगा है। (Pexels)

Loving Newspoint? Download the app now