नई दिल्ली: आए दिन ट्रेन से फोन और कीमती सामान चोरी और स्नैचिंग की खबरें सामने आती रही हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई यात्री फोन छीनने वाले के घर तक पहुंच जाएं। कुछ ऐसे ही मामला हरिनगर आश्रम से सामने आया है। आश्रम फ्लाईओवर के पास धीमी रफ्तार में चल रही ट्रेन के गेट पर मोबाइल फोन पर बात कर रहे यात्री से नीचे खड़े एक युवक ने फोन झपट लिया। फोन को लेकर भाग रहे युवक को देखकर यात्री ने भी चलती ट्रेन से नीचे छलांग लगा दी। झपटमार का पीछा करते हुए पीड़ित यात्री उसके घर तक जा पहुंचे।
ट्रेन के गेट से यात्री से छीना फोनमामले की सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस से पहले आरोपी फरार हो गया। हालांकि उसकी मां द्वारा दिखाए गए आधार कार्ड पर लगे फोटो से उसकी पहचान हुई। हजरत निजामुद्दीन रेलवे पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर केस दर्ज किया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
स्नैचर्स नींद, लापरवाही का उठाते हैं फायदाहर दिन लाखों एक से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेन से सफर करते हैं। लोग किफायती और आरामदायक होने के चलते ट्रेन में सफर करने को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। शायद जेब कतरे और स्नैचर्स भी इसी चीज का फायदा उठाते हैं और यात्रियों की जेब और कीमती सामान पर हाथ साफ कर लेते हैं। कई बार यात्री नींद या लापरवाही के चलते अपने फोन, वॉलेट या बैग का ध्यान नहीं रख पाते और मौका देखकर चोर सामान लेकर फरार हो जाते हैं।
ट्रेन के गेट से यात्री से छीना फोनमामले की सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस से पहले आरोपी फरार हो गया। हालांकि उसकी मां द्वारा दिखाए गए आधार कार्ड पर लगे फोटो से उसकी पहचान हुई। हजरत निजामुद्दीन रेलवे पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर केस दर्ज किया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
स्नैचर्स नींद, लापरवाही का उठाते हैं फायदाहर दिन लाखों एक से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेन से सफर करते हैं। लोग किफायती और आरामदायक होने के चलते ट्रेन में सफर करने को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। शायद जेब कतरे और स्नैचर्स भी इसी चीज का फायदा उठाते हैं और यात्रियों की जेब और कीमती सामान पर हाथ साफ कर लेते हैं। कई बार यात्री नींद या लापरवाही के चलते अपने फोन, वॉलेट या बैग का ध्यान नहीं रख पाते और मौका देखकर चोर सामान लेकर फरार हो जाते हैं।
You may also like

अंतरिक्ष में जल्द दिखेगा सुपरमून का दिलचस्प नजारा, धरती के सबसे करीब का रहा चांद, जानें कब और कैसे होगा दीदार

चीन-पाक प्रेम के बाद अब नया खेल... मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारत को कैसे दी नई टेंशन, जानें

महिला वर्ल्ड कप से मिला था पुरुषों के पहले टूर्नामेंट का आइडिया, हैरान कर देगा आपको ये फैक्ट

नालंदा माने नीतीश कुमार, इस बार 7 सीटों पर सप्तऋषि बनेगा NDA? पिछली बार एक सीट हाथ से गई थी फिसल

'डर नहीं, दहशत हूं...' शाहरुख खान की KING का टाइटल वीडियो रिवील, एक्शन अवतार में छाए SRK




