लखनऊ: सोलर प्लांट के लिए कमीशन मांगने के मामले में विशेष जांच दल (SIT) ने सोमवार को मुख्य आरोपी निकांत जैन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी। वादी विश्वजीत दत्ता ने SIT को दिए बयान में कहा है कि इन्वेस्ट यूपी के तत्कालीन CEO अभिषेक प्रकाश ने निकांत से संपर्क के लिए उसका मोबाइल नंबर दिया था। निकांत से जेल में हुई पूछताछ में भी निलंबित IAS अभिषेक का नाम सामने आया है। DGP मुख्यालय द्वारा गठित तीन सदस्यीय SIT ने सोमवार को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सत्येंद्र कुमार सिंह की अदालत में 1,600 पेज की चार्जशीट दाखिल की। चार्जशीट में निकांत को आरोपी बनाया गया है। चार्जशीट में वादी विश्वजीत दत्ता और इन्वेस्ट यूपी के अधिकारी-कर्मचारियों सहित करीब आधा दर्जन गवाहों को शामिल किया गया है। इनके बयानों के जरिए FIR में लगाए गए आरोपों और पूरे घटनाक्रम को चार्जशीट में कनेक्ट किया गया है। SIT ने चार्जशीट में कहा है कि अभिषेक से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। फिर अभिषेक से संपर्क करने का प्रयास किया जाएगा। रकम लेन-देन के साक्ष्य नहींSIT को अभी तक की पड़ताल में पैसों के लेन-देन से जुड़े साक्ष्य नहीं मिले हैं। SIT निकांत और उसके करीबियों के बैंक खातों की डिटेल जांच की जा रही है। निकांत के दोनों मोबाइल फोन की विस्तृत फरेंसिक रिपोर्ट आनी बाकी है। शुरुआती पड़ताल में SIT को निकांत की चैट से कई अहम साक्ष्य मिले हैं, जिन्हें उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने का आधार बनाया गया है। सबसे अहम वादी विश्वजीत दत्ता द्वारा दर्ज करवाया गया बयान है, जिसमें अभिषेक और निकांत के नाम सामने आए हैं।
You may also like

ठेकेदार से मांगा 2.25 करोड़ कमीशन, एंटी करप्शन कोर्ट ने गोंडा बीएसए समेत तीन पर दर्ज कराई FIR

विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह ने लिखे लंबे-चौड़े पोस्ट... टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीत पर दिग्गजों ने खोलकर रख दिए दिल

'21 साल की लड़की संग इतिहास दोहरा रहा...' अभिषेक बजाज की Ex वाइफ तिलमिलाईं, तलाक की असल वजह का कर दिया खुलासा

Share Certificate: कूड़ेदान बना खजाने का डिब्बा, हो गई बाप-बेटे में लड़ाई, मालिक बनने हाई कोर्ट पहुंच गए

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने क्या कहा?




