छिंदवाड़ा: शादी में हेलीकॉप्टर और लग्जरी गाड़ियों से दुल्हन की विदाई आम बात हो गई है, लेकिन छिंदवाड़ा के सोनू वर्मा ने ऐसा कुछ किया कि देखने वाले दंग रह गए। सोनू ने अपनी दुल्हन को खुद के खरीदे ट्रक में बैठाकर ससुराल से विदा कराया। खुद स्टेयरिंग संभाली, ट्रक सजवाया और रोमांटिक गानों की धुन पर ट्रक चलाते हुए पत्नी को घर लाया। चौरई ब्लॉक के पलटवाड़ा गांव के रहने वाले सोनू वर्मा का सपना था कि जब उसकी शादी होगी, तो वह दुल्हन को किसी किराए की गाड़ी में नहीं, बल्कि अपनी खुद की गाड़ी में विदा कराएगा। शादी तय होने के बाद सोनू ने इस सपने को साकार करने के लिए मेहनत की और ट्रक फाइनेंस करवाया। सोनम ने बिना झिझक कहा- हांसिवनी जिले के केवलारी निवासी सोनम से सोनू की शादी तय हुई। सोनू ने जब उसे अपने अनोखे सपने के बारे में बताया तो सोनम ने झट से हामी भर दी। न सिर्फ दुल्हन, बल्कि दोनों परिवारों ने भी इस अनोखी विदाई पर सहमति जताई। 9 मई को हुई शादी 10 को ट्रक में विदाईकेवलारी में 9 मई को धूमधाम से शादी हुई। विदाई के समय पूरा गांव इस अनोखे नजारे को देखने उमड़ पड़ा। फूलों से सजा ट्रक, गानों की मस्ती और ट्रक चलाता हुआ दूल्हा — यह नजारा लोगों के लिए नया और यादगार बन गया। दुल्हन भी मुस्कुराते हुए इस नए अनुभव का आनंद लेती नजर आई। अब यही ट्रक बना रोजगार का साधनशादी के बाद सोनू इसी ट्रक से अपना काम शुरू कर रहा है। उसका सपना अब उसका सहारा भी बन गया है। लोगों का कहना है कि दोनों परिवार संपन्न हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने सादगी और भावनाओं को तरजीह दी।
You may also like
IPL 2025: जल्द जारी हो सकता हैं आईपीएल का रिवाइज्ड शेड्यूल, इस तारीख से शुरू हो सकते हैं मैच
Health Guide: जोड़ों के दर्द को प्राकृतिक रूप से कम करने के लिए बेहद असरदार है ये आयुर्वेदिक उपचार
Schools closed: स्कूलों में 51 दिन की गर्मी की छुट्टियों का ऐलान, बच्चे करेंगे जमकर मौज-मस्ती!
अपने आलोचकों पर जमकर बरसे रोहित शर्मा, कहा- हर कमेंट को डिफेंड करना मतलब समय बर्बाद करना
वाराणसी में बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी,दानपुण्य