अफगानिस्तान ने पक्तिका में तीन अफगान क्रिकेटरों की हत्या के बाद पाकिस्तान की भागीदारी वाली आगामी त्रिकोणीय टी20 सीरीज से नाम वापिस लेकर इसे ‘पाकिस्तानी शासन द्वारा कराया गया कायरतापूर्ण हमला’ करार दिया है। पाकिस्तान , अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच सीरीज 17 से 29 नवंबर तक रावलपिंडी और लाहौर में खेली जानी थी। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तल्ख बयान में कहा कि अपने खिलाड़ियों कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून की शहादत से वह काफी दुखी हैं जिनकी पकतीका प्रांत के अरगुन जिले में पांच अन्य के साथ हत्या कर दी गई थी जब वे प्रांत की राजधानी शराना से एक दोस्ताना मैच खेलकर लौट रहे थे।
एसीबी ने दिया बड़ा बयानएसीबी ने एक बयान में कहा, ‘अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पक्तिका प्रांत के अरगुन जिले में अपने बहादुर क्रिकेटरों की शहादत पर दुख व्यक्त करता है। पाकिस्तानी शासन ने एक कायरतापूर्ण हमले में उन्हें निशाना बनाया।’ इसमें कहा गया, ‘अफगानिस्तान के खेल जगत, खिलाड़ियों और क्रिकेट परिवार के लिए यह बड़ी क्षति है। पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करने और इस घटना की जवाबी कार्रवाई में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नवंबर के आखिर में पाकिस्तान में होने वाली ट्राई टी20 सीरीज से नाम वापिस लेने का फैसला किया है।’
बयान में कहा गया, ‘अल्लाह सभी शहीदों को जन्नत बख्शे और घायलों को जल्दी स्वस्थ करे।’ विभिन्न रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने पक्तिका प्रांत के अरगुन और बरमाल जिलों में हवाई हमले किए हैं जिससे दोनों देशों के बीच संघर्षविराम भी खत्म हो गया है।
राशिद खान ने जताया दुखस्टार स्पिनर राशिद खान ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि अफगानिस्तान में पाकिस्तान के हवाई हमलों में नागरिकों की मौत से वह काफी दुखी हैं। उन्होंने एक्स पर एक बयान में लिखा, ‘नागरिक ठिकानों पर हमला करना अनैतिक और बर्बर है। यह अन्यायपूर्ण और गैर कानूनी कार्रवाई मानवाधिकार का हनन है और इस पर ध्यान जाना चाहिए। मासूमों की मौतों को देखते हुए मैं पाकिस्तान के साथ आगामी सीरीज नहीं खेलने के एसीबी के फैसले के साथ हूं। कठिन समय में अपने वतन के लोगों के साथ हूं। हमारे देश की गरिमा से बढ़कर कुछ नहीं है।’
राशिद ने किया बड़ा फैसलाइसी बीच राशिद खान ने पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में हुए हवाई हमलों के बाद अपनी टीम 'लाहौर कलंदर्स' को छोड़ने का संकेत दिया है। राशिद खान ने अपने 'X' (पूर्व में ट्विटर) बायो से 'लाहौर कलंदर्स' का नाम हटा दिया है, जिससे उनके फैंस के बीच अटकलों का बाजार गर्म है। यह घटना अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) द्वारा शुक्रवार रात को पुष्टि के बाद हुई, जिसमें बताया गया कि पक्तिका में पाकिस्तानी हमले में तीन क्रिकेटर मारे गए थे। ये क्रिकेटर शरना में मैच खेलकर लौटे थे।
एसीबी ने दिया बड़ा बयानएसीबी ने एक बयान में कहा, ‘अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पक्तिका प्रांत के अरगुन जिले में अपने बहादुर क्रिकेटरों की शहादत पर दुख व्यक्त करता है। पाकिस्तानी शासन ने एक कायरतापूर्ण हमले में उन्हें निशाना बनाया।’ इसमें कहा गया, ‘अफगानिस्तान के खेल जगत, खिलाड़ियों और क्रिकेट परिवार के लिए यह बड़ी क्षति है। पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करने और इस घटना की जवाबी कार्रवाई में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नवंबर के आखिर में पाकिस्तान में होने वाली ट्राई टी20 सीरीज से नाम वापिस लेने का फैसला किया है।’
बयान में कहा गया, ‘अल्लाह सभी शहीदों को जन्नत बख्शे और घायलों को जल्दी स्वस्थ करे।’ विभिन्न रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने पक्तिका प्रांत के अरगुन और बरमाल जिलों में हवाई हमले किए हैं जिससे दोनों देशों के बीच संघर्षविराम भी खत्म हो गया है।
राशिद खान ने जताया दुखस्टार स्पिनर राशिद खान ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि अफगानिस्तान में पाकिस्तान के हवाई हमलों में नागरिकों की मौत से वह काफी दुखी हैं। उन्होंने एक्स पर एक बयान में लिखा, ‘नागरिक ठिकानों पर हमला करना अनैतिक और बर्बर है। यह अन्यायपूर्ण और गैर कानूनी कार्रवाई मानवाधिकार का हनन है और इस पर ध्यान जाना चाहिए। मासूमों की मौतों को देखते हुए मैं पाकिस्तान के साथ आगामी सीरीज नहीं खेलने के एसीबी के फैसले के साथ हूं। कठिन समय में अपने वतन के लोगों के साथ हूं। हमारे देश की गरिमा से बढ़कर कुछ नहीं है।’
I am deeply saddened by the loss of civilian lives in the recent Pakistani aerial strikes on Afghanistan. A tragedy that claimed the lives of women, children, and aspiring young cricketers who dreamed of representing their nation on the world stage.
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) October 17, 2025
It is absolutely immoral and…
राशिद ने किया बड़ा फैसलाइसी बीच राशिद खान ने पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में हुए हवाई हमलों के बाद अपनी टीम 'लाहौर कलंदर्स' को छोड़ने का संकेत दिया है। राशिद खान ने अपने 'X' (पूर्व में ट्विटर) बायो से 'लाहौर कलंदर्स' का नाम हटा दिया है, जिससे उनके फैंस के बीच अटकलों का बाजार गर्म है। यह घटना अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) द्वारा शुक्रवार रात को पुष्टि के बाद हुई, जिसमें बताया गया कि पक्तिका में पाकिस्तानी हमले में तीन क्रिकेटर मारे गए थे। ये क्रिकेटर शरना में मैच खेलकर लौटे थे।
You may also like
धनतेरस पर्व पर वाराणसी के बाजारों में जमकर हुई धनवर्षा, 3000 करोड़ से पार कारोबार
संभल में कार बनी आग का गोला, कार सवारों ने कूदकर बचाई जान
जेएसएलपीएस कर्मियों को दीपावली में मिले अक्टूबर माह का मानदेय : साह
शहर में बरसा धन, व्यापारियों के चेहरे खिले
किसान, गरीब, महिला और वंचित वर्गों की सरकार है मप्र सरकार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव