Next Story
Newszop

कंगना रनौत थिरक-थिरक कर मोर के साथ करती दिखीं डांस, फिर बगीचे में पेड़ से लटकर तोड़ती दिखीं अमिया

Send Push
कंगना रनौत की हालिया फिल्म 'इमरजेंसी' के पिटने के बाद फिलहाल वो अपने हॉलीवुड प्रॉजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं। कंगना रनौत लंबे समय से फिल्मों में सफलता हासिल नहीं कर पा रही हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर उनके अंदाज में कोई कमी नहीं दिखी है। इस वक्त कंगना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो मोर के साथ डांस करती दिख रही हैं।कंगना ने एक वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, 'जिंदा रहने के लिए सिर्फ एक चीज जरूरी है और वो है जिंदगी, उम्मीद है कि हम सिर्फ जिएंगे ही नहीं, बल्कि जिंदा और जिंदादिल भी बने रहेंगे।'
ठुमक-ठुमक कर मोर के करीब जाती दिख रही हैं कंगनाकंगना ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया है। इसमें ऐसे तो कई सारी झलकियां कैप्चर हैं, लेकिन शुरुआत मोर वाले विजुअल्स के साथ होती है। कंगना इस वीडियो की शुरुआत में ठुमक-ठुमक कर मोर के करीब जाती दिख रही हैं। मोर की तरह ही अचानक थिरकने लगती हैंकंगना मोर की तरह ही नाचने की कोशिश करती हुई उसकी तरफ बढ़ती दिख रही हैं और मोर की तरह ही अचानक थिरकने लगती हैं। इसके बाद कंगना अगली झलक में बगान में आम के पेड़ से कच्चे आम तोड़ने की लगातार कोशिश करती दिख रही हैं। एक्ट्रेस जयपुर के किसी होटल में ठहरी हुई हैं और उन्होंने वहां की कई और झलकियां भी शेयर की हैं। हॉलीवुड में कदम रख रही हैं कंगनाबता दें कि कंगना रनौत अब हॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं जो कि एक हॉरर फिल्म है। इस फिल्म में टायलर पोसी और हॉलीवुड आइकन सिल्वेस्टर स्टेलोन की बेटी स्कारलेट रोज़ स्टेलोन भी नजर आएंगी। 'वरायटी' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'ब्लेस्ड बी द एविल' का निर्माण इस साल गर्मियों में न्यूयॉर्क में शुरू होगा।
Loving Newspoint? Download the app now