शनिवार को खिचड़ी खाने के लाभ
शनिवार के दिन बहुत से लोग खिचड़ी जरूर खाते हैं। अगर आप अब तक ऐसा नहीं करते हैं तो शनिवार के दिन खिचड़ी खाने का यह फायदा जानेंगे तो आप भी इसे आदत बना लेगे। ऐसी मान्यता है कि उड़द की दाल जो शनिदेव से संबंध रखता है उससे खिचड़ी बनाकर खाने से और शनिदेव को भोग लगाने से शनिदेव प्रसन्न रहते हैं और आपके ऊपर से शनि का प्रकोप भी दूर हो जाता है। अगर उड़द दाल नहीं हो तो आप जिस भी दाल को पसंद करें उससे भी खिचड़ी बनाकर खा सकते हैं। यह भी लाभकारी होता है।
शनिवार को भुने हुए चने खाने का फायदा

आपने देखा होगा कि बहुत से लोग शनिवार के दिन बंदरों को काले चने खिलाते हैं। यह उपाय भी शनि के प्रकोप को कम करता है। लेकिन आप बंदरों को चने खिलाने के साथ-साथ भुने हुए काले चने खुद भी खाएं तो यह और भी आपके लिए लाभदायक हो सकता है। मान्यताओं के अनुसार काले चने का संबंध शनिदेव से है। इसे खाने से शनि ग्रह से संबंधित जो शारीरिक दोष होता है वह भी दूर हो जाता है। और शनिदेव के प्रतिकूल प्रभाव से भी बचाव होता है।
शनिवार को काले तिल खाने के फायदे
काले तिल को भगवान विष्णु से उत्पन्न माना जाता है। काले तिल के विषय में कथा है कि यह शनि महाराज को भी बहुत प्रिय है जो भक्त नियमित शनिवार के दिन काले तिल से पीपल की पूजा करता है और शनिवार के दिन काले तिल का प्रसाद शनि महाराज को अर्पित करता है और काले तिल का सेवन करता है उसके सभी पाप कट जाते हैं और शनि महाराज भी अपने ऐसे भक्त पर प्रसन्न होकर तरक्की दिलाते हैं।
शनिवार को काला जामुन खाने के फायदे

शनिवार के दिन आप काले जामुन का सेवन करें तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। जामुन सेहत के लिए भी बहुत लाभदायक माना जाता है। यह शुगर सहित कई रोगों में लाभदायक होता है। जब जामुन का मौसम समाप्त हो जाए तो आप मिठाई वाला काला जमुन भी खा सकते हैं। लाल किताब के उपाय में कौए और कुत्ते को काला जामुन खिलाना भी ग्रहों के दोष को दूर करने वाला बताया गया है।
You may also like
पीएम मोदी ने तमिलनाडु में विभिन्न विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, बोले- 'विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता'
बिहार एसआईआर : एडीआर ने दस्तावेजों की लिस्ट से आधार कार्ड को बाहर करने की निंदा की
पेपर में लपेट रखा था धारदार हथियार, मंदिर में घुसते ही पुजारी की गर्दन पर रख दिया, जानें पूरा मामला
सहारनपुर में मस्जिद-मदरसे पर बुलडोजर कार्रवाई: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए एक्शन, सरकारी जमीन पर था अतिक्रमण
'चालबाज' के डायरेक्टर का आरोप- राम गोपाल वर्मा ने श्रीदेवी पर वजन कम करने का दबाव डाला, बेहोश हुईं और चोट लगी