नई दिल्ली: मुख्यमंत्री सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले पर दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि यह कोई साधारण हमला नहीं है। उन्होंने कहा कि रेखा गुप्ता पर जो हमला हुआ है, वो नफरत से भरा हुआ है। हमलावर बहुत ही बुरे इरादे के साथ आया था। मुख्यमंत्री को जमीन पर गिराकर मारने का प्रयास किया गया। यह बहुत ही वीभत्स हमला है। इस तरह का हमला दिल्ली की राजनीति में पहले कभी नहीं देखा गया।
हमले में कई लोग शामिल
मंत्री कपिल ने कहा कि एक महिला मुख्यमंत्री जो रात-दिन दिल्ली की सेवा में लगी हुई हैं, जिनके घर के दरवाजे जनता के लिए हमेशा खुले हुए हैं। जो जनता से मिलने के लिए कोई सुरक्षा नहीं रखती हैं। जिस व्यक्ति ने हमला किया है, यह व्यक्ति अकेला नहीं हो सकता, इसके साथ और भी लोग शामिल हैं। हालांकि, कपिल ने यह भी कहा कि सीएम का मनोबल इस हमले से कम नहीं हुआ है, वो जनसुनवाई के लिए अब पहले से ज्यादा जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है, मुख्यमंत्री न रुकने वाली है और न ही झुकने वाली हैं, न ही डरने वाली हैं।
नफरत से भरा हुआ यह हमला
शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने भी हमले की निंदा की। मंत्रियों ने कहा कि यह साधारण हमला नहीं है, बल्कि नफरत से भरा हुआ हमला है। हमले को अंजाम देने के लिए व्यक्ति ने पहले सीएम के निजी आवास और फिर सरकारी आवास की रेकी की और उसके बाद हमले को अंजाम दिया। सीएम को जमीन पर गिराकर मारने का प्रयास किया गया।
हमले में कई लोग शामिल
मंत्री कपिल ने कहा कि एक महिला मुख्यमंत्री जो रात-दिन दिल्ली की सेवा में लगी हुई हैं, जिनके घर के दरवाजे जनता के लिए हमेशा खुले हुए हैं। जो जनता से मिलने के लिए कोई सुरक्षा नहीं रखती हैं। जिस व्यक्ति ने हमला किया है, यह व्यक्ति अकेला नहीं हो सकता, इसके साथ और भी लोग शामिल हैं। हालांकि, कपिल ने यह भी कहा कि सीएम का मनोबल इस हमले से कम नहीं हुआ है, वो जनसुनवाई के लिए अब पहले से ज्यादा जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है, मुख्यमंत्री न रुकने वाली है और न ही झुकने वाली हैं, न ही डरने वाली हैं।
नफरत से भरा हुआ यह हमला
शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने भी हमले की निंदा की। मंत्रियों ने कहा कि यह साधारण हमला नहीं है, बल्कि नफरत से भरा हुआ हमला है। हमले को अंजाम देने के लिए व्यक्ति ने पहले सीएम के निजी आवास और फिर सरकारी आवास की रेकी की और उसके बाद हमले को अंजाम दिया। सीएम को जमीन पर गिराकर मारने का प्रयास किया गया।
You may also like
शादी से पहले पड़ोसी ने छत पर बुलाया रात में मिलनेˈˈ का बना प्लान अगली सुबह खटिया पर यूं मिली..
एक छिपकली आपकी बदल सकती है किस्मत धन की कमी होˈˈ सकती है दूर जानिए कैसे होगा संभव
दुनिया में नाई होते ही नहीं हैं बाल कटवाने गए शख्सˈˈ ने ऐसा क्यों बोला?
शराब पीना नही छोड़ पा रहे है तो कर लें येˈˈ 5 काम बच जाएगी आपकी जान
Aaj Ka Ank Jyotish 22 August 2025 : मूलांक 3 को व्यापार में होगा लाभ, मूलांक 6 का दिन रहेगा उत्तम, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल