Next Story
Newszop

'लाफ्टर शेफ्स 2' विनर: करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने 51 स्टार्स जीतकर उठाई चमचमाती ट्रॉफी, जानिए कौन बना रनर-अप

Send Push
कुकिंग बैटल का कॉमेडी शो 'लॉफ्टर शेफ्स सीजन 2' आखिरकार खत्म हुआ। 27 जुलाई को इसका ग्रैंड फिनाले एपिसोड ऑन-एयर हुआ था, जिसमें करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने बाजी मार ली और ट्रॉफी उठा ली।इस दौरान कंटेस्टेंट्स को कई तरह के टास्क दिए गए, जिससे वह इस चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम कर सकें। पंजाब-हरियाणा की इस जोड़ी ने हर चुनौती का सामना किया और इस सीजन को अपने नाम लिख दिया।



'लाफ्टर शेफ्स 2' के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में शेफ हरपाल सिंह ने सभी कंटेस्टेंट्स को सीजन की आखिरी डिश बनाने के लिए कहा। उन्हें एक मिठाई बनानी थी, जिसे हूबहू करण कुंद्रा और एल्विश यादव बना पाए और उन्होंने शेफ को इम्प्रेश किया, जिसके बाद उन्हें 51 स्टार मिले। और वह शो जीत गए।



'लाफ्टर शेफ्स 2' का रनर-अप कौन?

'लाफ्टर शेफ्स 2' के रनर-अप अली गोनी और रीम शेख रहे, जिन्हें 38 स्टार्स मिले थे। बता दें कि अली पहले सीजन के विनर थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि जब उन्होंने शो जीता तो कोई ट्रॉफी नहीं मिली। बस व्हाट्सएप पर मैसेज आया कि अगले सीजन में मिलते हैं। और इस बार ट्रॉफी मिली है। इस ग्रैंड फिनाले एपिसोड की रौनक बढ़ाने के लिए 'पति पत्नी और पंगा' के सेट से मुनव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्रे आए थे। जिन्होंने मोतीचूर के लड्डू बनाए थे।



'पति पत्नी और पंगा' कब से होगा शुरू?

'लाफ्टर शेफ्स 2' जनवरी में शुरू हुआ था और जुलाई में इसका समापन हुआ। अब इसकी जगह 'पति पत्नी और पंगा' 2 अगस्त से टेलीकास्ट किया जाएगा। इसमें तमाम जोड़ियां देखने को मिलेंगी, जैसे कि रुबिना दिलैक-अभिनव शुक्ला, हिना खान, रॉकी जायसवाल, अविका गौर, स्वरा भास्कर, सुदेश लहरी समेत अन्य एक्टर्स अपने-अपने पार्टनर्स के साथ इसमें नजर आएंगे।

Loving Newspoint? Download the app now