India Vs SA Women Free Live Match:  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का फाइनल होना है। यदि आप भी इस मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं और आपके पास जियोहॉटस्टार का सब्स्क्रिप्शन नहीं है, तो यहां पर कुछ रिचार्ज प्लान के बारे में जान सकते हैं, जिन्हें कराने के बाद आप मजे से मैच का आनंद उठाया सकते हैं। जिन यूजर्स के प्लान में पहले से जियोहॉटस्टार का सब्स्क्रिप्शन जुड़ा हुआ है, वे तो बिना किसी चिंता के मैच देख सकते हैं, लेकिन जिनके प्लान में सब्स्क्रिप्शन एडेड नहीं है, उन्हें अलग से रिचार्ज करना होगा। आइए, जानते हैं कि कौनसे रिचार्ज प्लान से आप सस्ते में जियोहॉटस्टार पर मैच देख सकते हैं।   
   
949 रुपये के रिचार्ज वालों को फ्री मिल रहा जियोहॉटस्टारजियो के उन यूजर्स के लिए खुशखबरी है, जो 949 रुपये वाले पैक का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह 84 दिनों (लगभग 3 महीने) के लिए है। इसमें रोज 2 GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, कुल 168 GB डेटा मिलता है। अनलिमिटेड वॉइस कॉल, रोज 100 SMS, 84 दिनों का JioHotstar (मोबाइल/टीवी), JioTV और JioAICloud के साथ मुफ्त 50 GB स्टोरेज भी शामिल है। 5G यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा। इसका मतलब है कि इस रिचार्ज प्लान में जियोहॉटस्टार का सब्स्क्रिप्शन 84 दिन के लिए फ्री में मिलेगा, अलग से एक भी रुपया एक्स्ट्रा नहीं देना होगा।
     
100 रुपये में जियोहॉटस्टार का सब्स्क्रिप्शनफेस्टिव सीजन में जियो का एक खास पैक भी चर्चा में है। ₹100 वाला फेस्टिव एड-ऑन पैक 30 दिनों के लिए है, जिसमें 5 GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। साथ में 30 दिनों का JioHotstar (मोबाइल/टीवी) सब्सक्रिप्शन भी फ्री है। स्पेशल ऑफर में योग्य यूजर्स को Jio गोल्ड पर 2% एक्स्ट्रा (क्लेम के लिए +91-8010000524 पर मिस्ड कॉल दें) और नए कनेक्शन पर 2 महीने का फ्री JioHome ट्रायल मिलेगा।
     
जियोहॉटस्टार के लिए 195 रुपये वाला प्लानयदि आप जियोहॉटस्टार के लिए अलग से कोई पैक लेना चाहते हैं तो जियो का ₹195 वाला पैक ले सकते हैं। JioHotstar डेटा पैक 90 दिनों के लिए है, जिसमें 15 GB हाई-स्पीड डेटा और 90 दिनों का JioHotstar (मोबाइल/टीवी) सब्सक्रिप्शन मिलता है।
   
कितने बजे से है मैच?ICC महिला विश्व कप का जो फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होना है, यह 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार दोपहर को 2:30 बजे टॉस होगा और 3 बजे से मैच शुरू होना है।
949 रुपये के रिचार्ज वालों को फ्री मिल रहा जियोहॉटस्टारजियो के उन यूजर्स के लिए खुशखबरी है, जो 949 रुपये वाले पैक का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह 84 दिनों (लगभग 3 महीने) के लिए है। इसमें रोज 2 GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, कुल 168 GB डेटा मिलता है। अनलिमिटेड वॉइस कॉल, रोज 100 SMS, 84 दिनों का JioHotstar (मोबाइल/टीवी), JioTV और JioAICloud के साथ मुफ्त 50 GB स्टोरेज भी शामिल है। 5G यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा। इसका मतलब है कि इस रिचार्ज प्लान में जियोहॉटस्टार का सब्स्क्रिप्शन 84 दिन के लिए फ्री में मिलेगा, अलग से एक भी रुपया एक्स्ट्रा नहीं देना होगा।
100 रुपये में जियोहॉटस्टार का सब्स्क्रिप्शनफेस्टिव सीजन में जियो का एक खास पैक भी चर्चा में है। ₹100 वाला फेस्टिव एड-ऑन पैक 30 दिनों के लिए है, जिसमें 5 GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। साथ में 30 दिनों का JioHotstar (मोबाइल/टीवी) सब्सक्रिप्शन भी फ्री है। स्पेशल ऑफर में योग्य यूजर्स को Jio गोल्ड पर 2% एक्स्ट्रा (क्लेम के लिए +91-8010000524 पर मिस्ड कॉल दें) और नए कनेक्शन पर 2 महीने का फ्री JioHome ट्रायल मिलेगा।
जियोहॉटस्टार के लिए 195 रुपये वाला प्लानयदि आप जियोहॉटस्टार के लिए अलग से कोई पैक लेना चाहते हैं तो जियो का ₹195 वाला पैक ले सकते हैं। JioHotstar डेटा पैक 90 दिनों के लिए है, जिसमें 15 GB हाई-स्पीड डेटा और 90 दिनों का JioHotstar (मोबाइल/टीवी) सब्सक्रिप्शन मिलता है।
कितने बजे से है मैच?ICC महिला विश्व कप का जो फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होना है, यह 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार दोपहर को 2:30 बजे टॉस होगा और 3 बजे से मैच शुरू होना है।
You may also like

कमˈ जेवर देख भड़क उठी दुल्हन, तो दूल्हे के सगे-संबंधियों को ही बनवा लिया बंधक, जानिए क्या है पूरी कहानी﹒

रोजˈ खाली पेट सिर्फ 2 इलायची चबाने से शरीर को मिलते हैं चमत्कारी फायदे डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान﹒

ट्रंप के बयान पर भारत मार सकता है चौका, तहलका मचाने का सबसे बड़ा मौका, चीन-PAK की सिट्टी-पिट्टी होगी गुम

दूल्हे ने पत्नी के पैर छूकर तोड़ी पुरानी परंपरा, वीडियो हुआ वायरल

पेशाबˈ करते वक्त जलन से हो रहे हैं परेशान? जानिए असरदार उपाय जो तुरंत देंगे आराम﹒




