अट्टा फतेहपुर गांव के 23 साल के शहजाद की मौत का मामला अब और उलझ गया है। करीब एक महीने पहले उसकी मौत संदिग्ध हालात में हुई थी। 3 सितंबर को शहजाद का शव ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (KGP) पर मिला था। परिजनों को शक है कि उसकी हत्या हुई है। इसी शक के चलते शुक्रवार को शहजाद का शव कब्र से निकाला गया। इसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई होगी।
शहजाद के परिवार वालों ने शुरू से ही उसकी मौत को हत्या बताया है। उन्हें लगता है कि शहजाद को किसी ने मारा है। इसी वजह से उन्होंने पुलिस से शव का पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की थी। पुलिस ने उनकी बात मानी। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि शहजाद की मौत कैसे हुई। पुलिस ने साफ कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में जांच आगे बढ़ेगी। जो भी सच होगा, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
शहजाद के परिवार वालों ने शुरू से ही उसकी मौत को हत्या बताया है। उन्हें लगता है कि शहजाद को किसी ने मारा है। इसी वजह से उन्होंने पुलिस से शव का पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की थी। पुलिस ने उनकी बात मानी। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि शहजाद की मौत कैसे हुई। पुलिस ने साफ कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में जांच आगे बढ़ेगी। जो भी सच होगा, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
सडक पर बने गड्डों में रोजाना गिरते हैं लोग, युवाओं ने किया प्रदर्शन
भोपालः खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, मावा एवं पनीर किया जप्त
मुगलों द्वारा भारत लाई गई 8 प्रसिद्ध व्यंजन
इंदौरः बच्चों से भरी चलती स्कूल बस में लगी आग, सभी को सुरक्षित निकाला
विदिशाः भारत माता को 'डायन' कहने वाले का पुलिस ने निकला जुलूस