उल्हासनगर: आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक व्यवसायी पवन पाहुजा ने पत्नी और बेटी की हत्या कर खुदकुशी कर ली। मृतकों की पहचान पवन पाहुजा (51), पत्नी नेहा पाहुजा (48) और बेटी नेहा पाहुजा (16) के रूप में हुई है। घटना गुरुवार सुबह उल्हासनगर के बेवस चौक क्षेत्र में स्थित हर्षा कॉटेज बिल्डिंग की है। सुबह जब पवन के भाई उनके घर गए, तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला। उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा, तो तीनों के शव पड़े हुए थे।पुलिस के अनुसार, पाहुजा उल्हासनगर के सोनारा गली इलाके में जूलरी शॉप चलाते थे। उन्होंने पहले पत्नी और बेटी का गला घोंटा और बाद में खुद भी फांसी लगा ली। उनकी बेटी ने हाल में 10वीं की परीक्षा पास की थी। सोनारा गली के व्यवसायी अनिल कटेजा ने बताया कि पवन व्यवसाय में हुए आर्थिक नुकसान के कारण अवसाद में थे। इसके अलावा छह महीने पहले ही उनके बेटे का बीमारी से निधन हो गया था, जिसकी वजह से परेशान थे। आत्महत्या करने से पहने बनाया वीडियोपाहुजा के चचेरे भाई ने बताया कि पवन ने आत्महत्या करने से पहले एक विडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने पत्नी और बेटी के साथ जीवन समाप्त करने की जानकारी दी। उल्हासनगर डिवीजन के डीसीपी सचिन गोरे ने बताया कि पाहुजा का भाई भी उसकी बिल्डिंग में रहता है। सुबह दरवाजा खटखटाने पर जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने दरवाजा तोड़ दिया। पाहुजा ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। इस घटनाक्रम की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है। पड़ोसियों ने क्या कहामीडियाकर्मियों से बात करते हुए पीड़ितों के पड़ोसियों और मित्रों ने बताया कि पाहुजा अक्सर उनसे अपनी समस्याओं पर चर्चा करता था और अपनी जान देने की बात करता था। अधिकारी ने कहा कि पाहुजा के एक मित्र के अनुसार, उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया है, जिसमें उसने अपने इस कदम का कारण और उसे धोखा देने तथा परेशान करने वाले लोगों का जिक्र किया है। पुलिस ने रिकॉर्ड किए गए संदेश को जब्त कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है।
You may also like
Big step on education in the state:15 प्राथमिक विद्यालय होंगे बंद, दो दिन में मांगी गई सूची और कारण
राजस्थान के इस जिले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही! 372 किलो अफीम डोडाचूरा जब्त, तस्कर भी गिरफ्तार
Chidambaram Made Congress Uncomfortable : शशि थरूर के बाद अब चिदंबरम ने कांग्रेस को किया असहज, इंडिया गठबंधन के अस्तित्व पर उठाया सवाल
UP: घर के आंगन में स्नान कर रही थी महिला, तभी देखने लगे दो युवा, जब महिला ने दोनों को किया.....तो फिर घुस आए अंदर और शुरू हो गया.....
नीरव मोदी का जेल से बाहर आने का सपना फिर टूटा, लंदन हाईकोर्ट ने 10वीं बार खारिज की जमानत याचिका