अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: यूपी का मौसम 24 अप्रैल 2025: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का सिलसिला जारी है। लोग अभी से त्राहिमामकरने लगे हैं। आशंका है कि जून-जुलाई के महीने में इससे भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। दिन के समय पड़ रही तेज धूप के कारण दिन के समय लोगों का निकलना बहुत कम हो गया है। लोग बहुत जरूरी काम से घरों के बाहर कदम रख रहे हैं। इस भीषण गर्मी से छोटे बच्चों का हाल बुरा हो गया है। अधिकतर स्कूलों में 1 बजे छुट्टी होने से बच्चों को भरी धूप में घर जाना पड़ रहा है। जिसकी वजह से सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि उनके पैरेंट्स भी परेशान हो जाते हैं। आने वाले दिनों में गर्मी सिलसिला जारी रह सकता है। गर्मी अभी और बढ़ सकती है। 27 अप्रैल से बारिश के एक दौर की उम्मीद है। 24 अप्रैल को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रह सकता है। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर उष्ण लहर लू चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की मानें तो बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और वाराणसी में लू चलने की संभावना जताई गई है। साथ ही संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कन्नौज, कानपुर देहात और कानपुर नगर में भी उष्ण लहर लू चलने का आसार जताया गया है।इसके साथ ही रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी उष्ण लहर लू चल सकती है। इसके अलावा गुरुवार को बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराईच और बांदा में ताप सूचकांक 40-50℃ के बीच रहने की संभावना है। साथ ही वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर, आज़मगढ़, मऊ, लखीमपुर खीरी, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर और चंदौली में भी ताप सूचकांक 40-50℃ के बीच रह सकता है। वहीं सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, मुरादाबाद और ललितपुर में ताप सूचकांक 40-50℃ के बीच रह सकता है। वहीं प्रदेश में तापमान की बात करें तो अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। इसी तरह अगले 48 घंटों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। जबकि उसके बाद धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।
You may also like
अक्सर घर आता था युवक, एक दिन दोस्त को हुआ उस पर शक, फिर आगे जो हुआ उसे जानकर ♩
सामने आया चौंकाने वाला मामला: मुर्दा हुआ वापस जिंदा, अंतिम संस्कार की हो रही थी तैयारी, तभी हुआ चमत्कार… ♩
बरेली में स्पा सेंटर के नाम पर चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने किया भंडाफोड़
गाजियाबाद में पति ने बदला जेंडर, पत्नी ने मांगा तलाक
नागपुर में काउंसलर की गिरफ्तारी: 50 छात्राओं के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला