नई दिल्ली: मलेशिया में साइबर क्राइम की ट्रेनिंग लेने के बाद भारत लौटे एक युवक ने अपना साइबर गैंग तैयार किया। इसके बाद ऑनलाइन स्कैम करने लगा। नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट साइबर थाने की पुलिस ने गैंग के तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। पूछताछ में पता चला कि ये लोग साइबर फ्रॉड के लिए म्यूल बैंक अकाउंट उपलब्ध कराते थे और हर ट्रांजेक्शन पर 2 से 4 फीसदी कमीशन लेते थे। गैंग का मास्टरमाइंड हरियाणा का अरविंद फरार है।
आरोपियों की पहचान आगरा के कुलदीप कुशवाह, कुलदीप सिंह और जयपुर के राहुल चौधरी के रूप में हुई है। गैंग पार्ट टाइम ज जॉब के नाम पर लोगों को फंसाता था। डीसीपी राजा बांठिया के अनुसार पीड़ित महिला अपने परिवार के साथ प्रधान एनक्लेव, बुराड़ी में रहती है। उन्हें वाट्सऐप पर पार्ट टाइम जॉब का मैसेज मिला।
पुलिस ने गैंग के तीन लोगों को पकड़ाइसके बाद उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। वहां कहा गया कि होटल और कंपनियों को रेटिंग देकर तेजी से कमाई की जा सकती है। इसी झांसे में पीड़ित ने 2,96,300 रुपये स्कैमर्स को ट्रांसफर कर दिए। ACP ऑपरेशंस विदुषी कौशिक के सुपरविजन में इंस्पेक्टर रोहित गहलोत, एसआई संदीप, हेड कॉन्स्टेबल बिजेंद्र और अजय ने सीडीआर, IMEI डेटा और कई बैंक अकाउंट्स में ट्रांजेक्शन को ट्रैक किया। इसके बाद आगरा और जयपुर में एक साथ रेड कर तीनों को दबोच लिया गया।
आरोपियों की पहचान आगरा के कुलदीप कुशवाह, कुलदीप सिंह और जयपुर के राहुल चौधरी के रूप में हुई है। गैंग पार्ट टाइम ज जॉब के नाम पर लोगों को फंसाता था। डीसीपी राजा बांठिया के अनुसार पीड़ित महिला अपने परिवार के साथ प्रधान एनक्लेव, बुराड़ी में रहती है। उन्हें वाट्सऐप पर पार्ट टाइम जॉब का मैसेज मिला।
पुलिस ने गैंग के तीन लोगों को पकड़ाइसके बाद उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। वहां कहा गया कि होटल और कंपनियों को रेटिंग देकर तेजी से कमाई की जा सकती है। इसी झांसे में पीड़ित ने 2,96,300 रुपये स्कैमर्स को ट्रांसफर कर दिए। ACP ऑपरेशंस विदुषी कौशिक के सुपरविजन में इंस्पेक्टर रोहित गहलोत, एसआई संदीप, हेड कॉन्स्टेबल बिजेंद्र और अजय ने सीडीआर, IMEI डेटा और कई बैंक अकाउंट्स में ट्रांजेक्शन को ट्रैक किया। इसके बाद आगरा और जयपुर में एक साथ रेड कर तीनों को दबोच लिया गया।
You may also like

तेज गति से जा रही कार पलटने से एक की मौत, तीन गंभीर घायल

लालू परिवार में खुद एकता नहीं, बिहार की जनता को क्या एकजुट करेंगे : असदुद्दीन ओवैसी (आईएएनएस साक्षात्कार)

पहलगाम आतंकी हमले में 11 लोगों की जान बचाने वाले नजाकत अली का सम्मान

बिहार विधानसभा के दूसरे फेज का मतदान, 'नवरत्नों' से लेकर स्टार कैंडिडेट और वोटिंग के बदले समय की डिटेल यहां

जम्मू-कश्मीर: आतंकी नेटवर्क को खत्म करने की कार्रवाई तेज, कई इलाकों में चलाए गए विशेष तलाशी अभियान




