नई दिल्ली: भारत और मुंबई के पूर्व लेग स्पिनर साईराज बहुतुले ने इसी साल की शुरुआत में निजी कारणों से बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से इस्तीफा दे दिया है। बहुतुले नवंबर 2021 से सीओई में गेंदबाजी कोच थे। उन्होंने इस दौरान कई मौकों पर भारत की प्रमुख टीम को भी कोचिंग दी थी। आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले वह स्पिन बॉलिंग कोच के रूप में जुड़े थे।
एक सीजन के बाद ही फ्रेंचाइजी से अलग हुए
साईराज बहुतुले और राजस्थान रॉयल्स के रास्ते एक ही सीजन के बाद अलग हो गए हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है। वह दूसरी बार टीम के साथ जुड़े थे। उससे पहले 2018 से 2021 के बीच भी वह फ्रेंचाइजी के साथ थे। बहुतुले ने भारत के लिए दो टेस्ट और 8 वनडे खेले हैं। हालांकि घरेलू क्रिकेट में उनके नाम 800 से ज्यादा विकेट हैं। बल्लेबाजी में भी उन्होंने 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
रिपोर्ट की मानें तो फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक अब कोचिंग टीम का हिस्सा नहीं हैं। याग्निक लंबे समय से फ्रेंचाइजी के साथ थे। वह पहले खिलाड़ी के रूप में भी राजस्थान के लिए खेल चुके। ऐसे भी संकेत हैं कि स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच वरुण घोष को उनके अनुबंध से मुक्त कर दिया गया है।
संगकारा को मिलेगी हेड कोच की जिम्मेदारी
राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2025 में बुरी तरह फेल रही थी। टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर रही। इसी वजह से फ्रेंचाइजी बदलाव के मूड में है। हेड कोच राहुल द्रविड़ पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। सीईओ जेक लश मैक्रम भी अब फ्रेंचाइजी के साथ नहीं हैं। राहुल द्रविड़ की जगह कुमार संगकारा के मुख्य कोच बनने की उम्मीद है। हालांकि फ्रेंचाइजी ने अभी तक नए कोच की औपचारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि माना जा रहा है कि संगकारा मालिक मनोज बडाले के साथ परामर्श करके अहम फैसले ले रहे हैं।
एक सीजन के बाद ही फ्रेंचाइजी से अलग हुए
साईराज बहुतुले और राजस्थान रॉयल्स के रास्ते एक ही सीजन के बाद अलग हो गए हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है। वह दूसरी बार टीम के साथ जुड़े थे। उससे पहले 2018 से 2021 के बीच भी वह फ्रेंचाइजी के साथ थे। बहुतुले ने भारत के लिए दो टेस्ट और 8 वनडे खेले हैं। हालांकि घरेलू क्रिकेट में उनके नाम 800 से ज्यादा विकेट हैं। बल्लेबाजी में भी उन्होंने 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
रिपोर्ट की मानें तो फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक अब कोचिंग टीम का हिस्सा नहीं हैं। याग्निक लंबे समय से फ्रेंचाइजी के साथ थे। वह पहले खिलाड़ी के रूप में भी राजस्थान के लिए खेल चुके। ऐसे भी संकेत हैं कि स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच वरुण घोष को उनके अनुबंध से मुक्त कर दिया गया है।
संगकारा को मिलेगी हेड कोच की जिम्मेदारी
राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2025 में बुरी तरह फेल रही थी। टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर रही। इसी वजह से फ्रेंचाइजी बदलाव के मूड में है। हेड कोच राहुल द्रविड़ पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। सीईओ जेक लश मैक्रम भी अब फ्रेंचाइजी के साथ नहीं हैं। राहुल द्रविड़ की जगह कुमार संगकारा के मुख्य कोच बनने की उम्मीद है। हालांकि फ्रेंचाइजी ने अभी तक नए कोच की औपचारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि माना जा रहा है कि संगकारा मालिक मनोज बडाले के साथ परामर्श करके अहम फैसले ले रहे हैं।
You may also like
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर्स एसोसिएशन का बड़ा दावा: भारत बनेगा सबसे बड़ा मार्केट, अमेरिका को पीछे छोड़ेगा
Asia Cup 2025: एशिया कप ट्रॉफी चोरी के लिए नकवी को मिलेगा गोल्ड मेडल
Sharad Purnima 2025: शरद पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय, सभी परेशानियां होगी दूर, बरसेगा पैसा
ये तो बेशर्मी की हद है! हार का भी जश्न मना रहा है पाकिस्तान, खिलाड़ियों को पहनाया गया फूल-माला
सांप के बिल से लेकर तोता तक` अच्छे भाग्य और बेशुमार दौलत का संकेत देते हैं ये 7 सपने