Next Story
Newszop

रूस, फिलीपींस और कजाकिस्तान... कहां से MBBS करना होगा सबसे सस्ता? जानें तीनों देशों की फीस

Send Push
Cost of MBBS in Abroad: भारत के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की महंगी फीस की वजह से भारतीयों को विदेशों में जाकर MBBS में एडमिशन लेना पड़ता है। भारतीय छात्र ज्यादातर ऐसे देशों में डिग्री लेने जा रहे हैं, जहां पर MBBS कोर्स की ना सिर्फ क्वालिटी अच्छी हो, बल्कि वहां किफायती दाम में पढ़ाई भी हो। यही वजह है कि भारतीय डॉक्टर बनने के लिए भारत से हजारों मील दूर जाने से भी नहीं कतराते हैं। उन्हें अगर कहीं भी अच्छी और किफायती शिक्षा मिलती है, तो वह वहां जाना पसंद करते हैं।

Video



भारत के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में MBBS करने का खर्च 60 लाख से 1 करोड़ रुपये तक है, लेकिन विदेश में ये फीस काफी कम हो जाती है। कई देशों में तो इससे आधी फीस में MBBS हो जाता है। भारतीय छात्रों के लिए तीन ऐसे देश हैं, जिन्हें हायर एजुकेशन के लिए सबसे किफायती माना जाता है। यहां जिन देशों की बात हो रही है, उसमें रूस, कजाकिस्तान और फिलीपींस शामिल हैं। आइए जानते हैं कि इन तीनों देशों में अगर किसी को MBBS करना है, तो उसे कितना पैसा खर्च करना पड़ेगा।



रूस में MBBS करने का खर्च

रूस उन देशों में शामिल है, जहां लंबे वक्त से भारतीय छात्र मेडिकल की पढ़ाई के लिए जाते रहे हैं। यहां पर कई सारी टॉप यूनिवर्सिटीज भी हैं। रूस में MBBS की औसतन सालाना फीस 2 लाख से 8 लाख रुपये के बीच है। स्टूडेंट्स के लिए यहां पर हॉस्टल फीस भी कम है। इसके अलावा खाने का खर्च भी ज्यादा नहीं है। हालांकि, स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे हमेशा NMC से मान्यता प्राप्त संस्थानों में ही एडमिशन लें।



कजाकिस्तान में MBBS करने का खर्च

विदेश में MBBS करने के लिए कजाकिस्तान भी एक अच्छा देश है, जहां पर स्टूडेंट्स से 3 लाख से 5 लाख रुपये सालाना फीस ली जाती है। छह साल के टोटल कोर्स की फीस 18 लाख से 30 लाख रुपये के बीच हो जाती है। स्टूडेंट्स को रहने-खाने के लिए भी ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है। यहां पर वीजा और ट्रैवल का खर्च भी बाकी कई मुल्कों से काफी कम है।



फिलीपींस में MBBS का खर्च

किफायती MBBS के लिए बेस्ट देशों की जब भी बात होती है, तो उसमें फिलीपींस का नाम जरूर लिया जाता है। यहां पर सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलजों की फीस 2.5 लाख से 6 लाख रुपये के बीच है। कुल मिलाकर आप 15 लाख से 30 लाख रुपये के बीच में फिलीपींस में डॉक्टर बन सकते हैं। यहां का करिकुलम अमेरिकी एजुकेशन सिस्टम पर आधारित है।



Loving Newspoint? Download the app now