अगली ख़बर
Newszop

यूपीएससी परीक्षा का सारा स्टडी मैटेरिय डिजिटल मौजूद है, गांव पहुंचे आईएएस आदर्श पांडेय ने युवाओं से कही बात

Send Push
अमेठी: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) से रिलेटेड सारा मैटर आज के समय में डिजिटल माध्यम से उपलब्ध है। आप कहीं भी रहकर पढ़ाई कर सकते हैं। यूपीएससी की तैयारी के लिए आपके अंदर लगन होनी चाहिए। साथ ही आपके अंदर संयम होना बहुत जरूरी है, क्योंकि कोई चीज बहुत जल्दी नहीं मिल पाती है। कई बार मिल भी जाती है, लेकिन अगर नहीं मिलती है, तो आप लगे रहिए, सफलता जरूर कभी न कभी आपके कदम जरूर चूमेगी। ये बातें आईएएस बने आदर्श पांडेय ने कही।

यूपीएससी परीक्षा में देशभर में 28वीं रैंक लाने वाले आदर्श पांडेय आईएएस बनने के बाद पहली बार अपने गांव पहुंचे। अमेठी जिले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के सोनारी कनू गांव के रहने वाले आदर्श पांडेय ने यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि तैयारी के साथ धैर्य और संयम जरूरी है। आज के समय में यूपीएससी का स्टडी मैटेरियल डिजिटल माध्यम से मौजूद है। कहीं से भी रहकर तैयारी कर सकते हैं।


बता दें कि रविवार को आदर्श पांडेय के निज आवास सोनारी कनू गांव में बधाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां बड़ी संख्या में लोग आदर्श पांडेय को बधाई देने के लिए पहुंचे। आदर्श पांडेय की इस सफलता पर पूरे गांव के साथ जिले के लोगों को गर्व हो रहा है। यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को आदर्श पांडेय की सफलता से सकारात्मक ऊर्जा मिली है। बेटे की सफलता पर माता-पिता गर्व महसूस कर रहे हैं। बधाई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नेता लोग भी बधाई देने पहुंचे और इसे जिले का नाम रौशन करने वाला बताया।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें