शादाब रिजवी, मेरठ: मशहूर हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब के देश छोड़कर भागने का संभल जिले की पुलिस को शक है। इसलिए उसने जावेद हबीब और उसके बेटे के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया हैं। इस बीच जावेद हबीब और उसके बेटे के खिलाफ तीन और मुकदमे दर्ज किए गए हैं। अभी तक दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी के 23 केस दर्ज हो चुके हैं। पुलिस का कहना है कि और केस दर्ज करने की शिकायत मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने मीडिया को बताया कि जावेद हबीब, उसके बेटे अनोस हबीब और सहयोगियों के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। जिससे वह देश छोड़कर न भाग सकें। आरोपियों से निवेश किए गए रुपये लोगों को लौटाने के लिए भी कहा गया है। यदि आरोपी पीड़ित लोगों के रुपये नहीं देते हैं तो संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित लोगों को उनका रुपये दिलाया जाएगा।
अब अमरोहा के उवैस, मनसूर और रईस की तहरीर के आधार पर दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी जावेद हबीब, उसके बेटे अनोस हबीब के खिलाफ तीन केस दर्ज किए गए है। जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने पीड़ितों को 70 प्रतिशत मुनाफा दिए जाने का झांसा देकर ठगा है।
पुलिस का कहना है कि संभल के साथ ही ग्रामीण इलाके और आसपास के लोग ठगी का शिकार हुए हैं। ठगी का शिकार ज्यादातर लोग गरीब है। पुलिस की जांच में कई ऐसे लोग भी सामने आए है उन्होंने ज्यादा मुनाफा पाने के लालच में उधार रुपये लेकर निवेश किए थे।
ये था मामला...
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि 24 अगस्त 2023 को संभल के रॉयल पैलेस सरायतरीन में एफएलसी (FLC) कंपनी की मीटिंग आरोपियों ने बुलाई थी। मीटिंग में पैसा निवेश करने की अपील की थी। भरोसा दिया था कि 70 प्रतिशत मुनाफा मिलेगा। साथ ही आश्वासन दिया था कि निवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति का अगर पैसा मरता है तब नुकसान की पूरी जिम्मेदारी कंपनी की होगी।
कुछ दिन बाद तय शर्तों के पूरा नहीं होने पर लोगों ने अपने पैसे वापस मांगे। आरोप है कि कंपनी बंद होने की बात कहकर पैसा नहीं लौटा और कार्रवाई करने पर भुगतने की धमकी भी दी गई।
संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने मीडिया को बताया कि जावेद हबीब, उसके बेटे अनोस हबीब और सहयोगियों के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। जिससे वह देश छोड़कर न भाग सकें। आरोपियों से निवेश किए गए रुपये लोगों को लौटाने के लिए भी कहा गया है। यदि आरोपी पीड़ित लोगों के रुपये नहीं देते हैं तो संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित लोगों को उनका रुपये दिलाया जाएगा।
अब अमरोहा के उवैस, मनसूर और रईस की तहरीर के आधार पर दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी जावेद हबीब, उसके बेटे अनोस हबीब के खिलाफ तीन केस दर्ज किए गए है। जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने पीड़ितों को 70 प्रतिशत मुनाफा दिए जाने का झांसा देकर ठगा है।
पुलिस का कहना है कि संभल के साथ ही ग्रामीण इलाके और आसपास के लोग ठगी का शिकार हुए हैं। ठगी का शिकार ज्यादातर लोग गरीब है। पुलिस की जांच में कई ऐसे लोग भी सामने आए है उन्होंने ज्यादा मुनाफा पाने के लालच में उधार रुपये लेकर निवेश किए थे।
ये था मामला...
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि 24 अगस्त 2023 को संभल के रॉयल पैलेस सरायतरीन में एफएलसी (FLC) कंपनी की मीटिंग आरोपियों ने बुलाई थी। मीटिंग में पैसा निवेश करने की अपील की थी। भरोसा दिया था कि 70 प्रतिशत मुनाफा मिलेगा। साथ ही आश्वासन दिया था कि निवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति का अगर पैसा मरता है तब नुकसान की पूरी जिम्मेदारी कंपनी की होगी।
कुछ दिन बाद तय शर्तों के पूरा नहीं होने पर लोगों ने अपने पैसे वापस मांगे। आरोप है कि कंपनी बंद होने की बात कहकर पैसा नहीं लौटा और कार्रवाई करने पर भुगतने की धमकी भी दी गई।
You may also like
Crime : मालकिन घर में काम करने वाली नाबालिग को चाय पिलाकर करती थी बेहोश, बेटा और उसके दोस्त करते थे दुष्कर्म; 7 महीने बाद...
Karwa Chauth 2025 : आ गया वो शुभ दिन ,जानें आपके शहर में चांद कब देगा दर्शन, कहां करना पड़ेगा थोड़ा इंतजार
Realme Reportedly Reschedules GT 8 Pro Global Launch to Avoid Clash with OnePlus 15
Join Indian Army: इंडियन आर्मी में बिना परीक्षा सीधे बनेंगे लेफ्टिनेंट, निकले स्पेशल एंट्री के फॉर्म, जानें सैलरी
Video: एक लाख का फोन, 30 हजार की साड़ी... 300 रुपये नहीं दिए तो टैक्सीवाले ने महिला को दिखाई 'औकात'