Next Story
Newszop

बाबा रामदेवरा मेले में श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात! रेलवे चलाएगा जोधपुर-रामदेवरा स्पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल

Send Push
जयपुर: भक्ति और आस्था के महासंगम बाबा रामदेवरा मेले 2025 में देशभर से उमड़ने वाले श्रद्धालुओं को अब रेल सफर में बड़ी राहत मिलने वाली है। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल ने जोधपुर से रामदेवरा तक विशेष रेल सेवा चलाने का ऐलान किया है, जो बाबा रामदेव जी के भक्तों के लिए किसी वरदान से कम नहीं। दरअसल,हर साल की तरह इस बार भी भादवा मेले के दौरान भारी भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी है। यह ट्रेन 1 अगस्त से 7 सितंबर 25 तक हर दिन चलेगी और कुल 38 ट्रिप्स में भक्तों को रामदेवरा धाम तक पहुंचाएगी।





ट्रेन शेड्यूल: जानिए समय और सुविधाएं

गाड़ी संख्या 04863 – जोधपुर से रामदेवरा स्पेशल- प्रस्थान: रोजाना सुबह 4:00 बजे जोधपुर से आगमन: 7:45 बजे रामदेवरा स्टेशन पर



गाड़ी संख्या 04864 – रामदेवरा से जोधपुर स्पेशल प्रस्थान: रोजाना सुबह 8:25 बजे रामदेवरा से आगमन: 12:00 बजे जोधपुर स्टेशन



डिब्बों की संख्या: कुल 10 डिब्बे, जिनमें 08 साधारण श्रेणी के डिब्बे और 02 गार्ड डिब्बे शामिल होंगे। यह ट्रेन पूरी तरह से जनरल श्रेणी की होगी, ताकि बड़ी संख्या में श्रद्धालु कम किराए में यात्रा कर सकें।



रामदेवरा मेला 2025: आस्था, श्रद्धा और संस्कृति का संगम

रामदेवरा मेला, जिसे भादवा मेला भी कहा जाता है, हर साल भाद्रपद शुक्ल द्वितीया से एकादशी तक राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामदेवरा (रुणिचा) गांव में आयोजित होता है। बाबा रामदेव जी के समाधि स्थल पर लाखों की तादाद में श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचते हैं।



बाबा रामदेव जी कौन हैं?

मीडिया रिपोर्ट्स एवं प्रचलित कथाओं के अनुसार, बाबा रामदेव जी को लोकदेवता के रूप में पूजा जाता है। हिंदू उन्हें भगवान कृष्ण का अवतार मानते हैं, तो मुस्लिम उन्हें रामशाह पीर कहकर पूजते हैं। यही कारण है कि यह मेला सांप्रदायिक सौहार्द का भी जीवंत प्रतीक बन चुका है। रामदेवरा रेलवे स्टेशन से बाबा रामदेव जी का मंदिर महज 700 मीटर की दूरी पर है। स्टेशन के सामने से सीधा रास्ता मंदिर तक जाता है – पैदल केवल 7 मिनट का सफर! यही कारण है कि ट्रेन से आना सस्ता, सुरक्षित और सुविधाजनक है।





मेले की झलकियां

लाखों श्रद्धालु नेजा चढ़ाने आते हैं – वह पवित्र ध्वज जिस पर बाबा के पदचिह्न होते हैं। रातभर चलती लोक नृत्य और भजन संध्याएं, लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां, रंग-बिरंगे बाजार। रेलवे के साथ-साथ रोडवेज भी चलाता है विशेष बसें। मेला क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, CCTV से निगरानी, मेडिकल कैम्प, लंगर और सहायता केंद्र।



ट्रेन चलने की तिथि: 1 अगस्त से 7 सितंबर 2025

स्थान: जोधपुर - रामदेवरा (प्रतिदिन)

डिब्बे: केवल सामान्य श्रेणी, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर

(इस खबर को पढ़ते रहें, आगे भी आपको मिलेगी मेले से जुड़ी खास जानकारियां, दर्शन व्यवस्था, नेजा रूट्स और यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर आदि...)

Loving Newspoint? Download the app now