नई दिल्लीः लाहौरी गेट पुरानी दिल्ली के एक कारोबारी के कर्मचारी की 23.37 लाख पर नीयत फिसल गई। उसने बीच रास्ते से कैश गायब कर दिया। फिर पुलिस को जहरखुरानी की झूठी कहानी सुना दी। 500 सीसीटीवी फुटेज, टेक्निकल सर्विलांस की मदद से उसके सच का खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद से गबन किया हुआ कैश बरामद कर लिया है।
चोरी किए गए कैश बरामदआरोपी का नाम आकाश है। पुलिस ने इसके पास से चोरी के कैश में से 23,34,000 रुपए बरामद किए हैं। डीसीपी राजा बांठिया के मुताबिक 18 सितंबर को थाना लाहौरी गेट में रोहिणी निवासी संजय अग्रवाल ने शिकायत दी थी कि उनकी लाजपत राय मार्केट में घड़ी की दुकान है। उन्होंने अपने कर्मचारी आकाश को 23.37 लाख रुपये कैश लेकर एक जानकार को देने के लिए भेजा था, लेकिन वह पहुंचा नहीं।
जहरखुरानी की सुनाई झूठी कहानीबता दें कि बाद में पीसीआर कॉल कर जहरखुरानी की झूठी कहानी सुना दी। दावा किया कि उसे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ के पास होश आया। फतेहपुरी से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में लगे लगभग 500 सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के बाद उसका राज खुल गया।
चोरी किए गए कैश बरामदआरोपी का नाम आकाश है। पुलिस ने इसके पास से चोरी के कैश में से 23,34,000 रुपए बरामद किए हैं। डीसीपी राजा बांठिया के मुताबिक 18 सितंबर को थाना लाहौरी गेट में रोहिणी निवासी संजय अग्रवाल ने शिकायत दी थी कि उनकी लाजपत राय मार्केट में घड़ी की दुकान है। उन्होंने अपने कर्मचारी आकाश को 23.37 लाख रुपये कैश लेकर एक जानकार को देने के लिए भेजा था, लेकिन वह पहुंचा नहीं।
जहरखुरानी की सुनाई झूठी कहानीबता दें कि बाद में पीसीआर कॉल कर जहरखुरानी की झूठी कहानी सुना दी। दावा किया कि उसे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ के पास होश आया। फतेहपुरी से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में लगे लगभग 500 सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के बाद उसका राज खुल गया।
You may also like
GST रेट कट से कितना कम हो गया किचन का बजट? हर महीने कितने की होगी बचत, यहां समझें
राजस्थान में हैवानियत की हद! 15 दिन के मासूम के मुंह में पत्थर डालकर लगाया फेवीक्विक, जंगल में मिला मासूम
विशेष आलेख: बांसवाड़ा बनेगा ऊर्जा क्रांति का केंद्र, पीएम मोदी करेंगे 1.22 लाख करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास
मुर्गा सुबह-सुबह बांग क्यों देता है?` उसे कैसे पता चलता है कि सूरज निकलने वाला है?
3 बदमाशों ने महिला को 45 बार घोंपा चाकू, मूकदर्शक बन देखता रहा पति… भंडाफोड़ हुआ तो सामने आई ये खौफनाक सच्चाई