Next Story
Newszop

अंगद बेदी हुए विराट कोहली के रिटायरमेंट पर भावुक, कहा- आपको बिना टेस्ट क्रिकेट देखना मुश्किल होगा, मिस करेंगे

Send Push
बॉलीवुज एक्टर अंगद बेदी ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर रिएक्ट किया है। भारतीय बल्लेबाज IPL 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए खबरों में छाए हुए थे। और उनके इस अचानक फैसले ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। नेहा धूपिया के पति की तो आंखें नम हो गईं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है और अपने मन की व्यथा जाहिर की है। अंगद बेदी ने कहा कि विराट कोहली के रियाटरमेंट पोस्ट पढ़ने के बाद उनकी आंखों में आंसू आ गए। वह भावुक हो गए। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'आपके पास एक और इंग्लैंड टूर था चीकू.... आपके पास ये मौका था। हम आपको सफेद जर्सी में मिस करेंगे। आपके बिना टेस्ट क्रिकेट देखना मुश्किल होगा।'
image अंगद बेदी ने विराट कोहली के लिए किया पोस्टअंगद बेदी ने आगे लिखा, 'आपकी रिटायरमेंट की पोस्ट पढ़कर मेरी आंखें भर आईं.. आपने भारत के लिए खेलते हुए अपना खून-पसीना बहाया है। टेस्ट कैप #269 को मैदान से जाते देखना चाहता था। इन सभी यादों के लिए शुक्रिया। विराट कोहली की जय हो। आपके और आपके परिवार को ढेर सारा प्यार।' अंगद ने विराट की फोटो भी शेयर की, जिस पर लिखा, 'किंग रिटायर हो गए।' विराट कोहली हुए अनुष्का शर्मा के साथ रवानाअंगद बेदी ने विराट कोहली के लिए कैप्शन भी लिखा, 'मेरे भाई अच्छे से जाओ और यादों के लिए धन्यवाद। आजा भंगड़ा पाओ। रोना न निकल जावे किथे।' विराट कोहली ने 14 साल बाद टेस्ट मैच से संन्यास लेने का ऐलान 12 मई को किया और उसके बाद उन्हें अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जहां वह मुस्कुराते हुए नजर आए और रवाना हो गए।
Loving Newspoint? Download the app now