Next Story
Newszop

कल का मौसम 27 जुलाई 2025: यूपी-बिहार, दिल्ली, राजस्थान में बारिश का अलर्ट; जानें अपने शहर का हाल

Send Push
नई दिल्ली: सावन के महीने में मानसून ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल, राजस्थान, झारखंड और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है। वहीं मौसम विभाग ने अब छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र में आज और कल बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। जबकि 27 और 28 जुलाई को पश्चिमी मध्य प्रदेश के इलाकों, गुजरात, पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश के आसार व्यक्त किए गए हैं।



मौसम विभाग के अनुसार, देश में अगले तीन के अंदर मध्य भारत और पश्चिमी तटीय इलाकों में मानसून सक्रिय होने की संभावना है।



दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने शनिवार को गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है, तापमान 28 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। आईएमडी के अनुसार दिल्ली के रोहिणी, नरेला, पीतमपुरा, बादली, मुंडका, पश्चिम विहार और पंजाबी बाग सहित शहर के कई हिस्सों में हल्की बारिश का हो सकती है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 136 दर्ज किया गया जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है।



यूपी में कल कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। जिससे मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है।



मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को यूपी के बांदा, चित्रकूट, आगरा, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, मुरादाबाद, रामपुर और बरेली में भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बलिया, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर और प्रयागराज में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं।



बिहार में कल कैसा रहेगा मौसम?

बिहार में शुक्रवार को तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राज्य के कई जिलों में कई बारिश हो सकती है। आईएमडी के अनुसार, पटना, बेगुरसराय, लखीसराय, नवादा, गया, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, बक्सर, गोपालगंज और वैशाली समेत कई जिलों में में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है।



राजस्थान में भारी बारिश के आसार

राजस्थान के अनेक हिस्सों में एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी अनेक जगह भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पूर्वी भारत के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र आज झारखंड व आसपास के क्षेत्रों के ऊपर है तथा इसके अगले 24 घंटों में आगे बढ़ने की पूरी संभावना है।



मौसम केंद्र के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 27 से 28 जुलाई के दौरान कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होगी। पूर्वी राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश का दौर 29-30 जुलाई को भी जारी रहने का अनुमान है।



हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू में बारिश का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों में 27 से 29 जुलाई के बीच भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं उत्तरांखड में 27 और 28 जुलाई के दौरान बारिश का अनुमान जताया गया है। जबकि महाराष्ट्र में भारी बारिश का दौर अभी कई दिनों तक जारी रहेगा।

( नोटः ये तापमान अनुमान पृथ्वी विज्ञान की मौजूदा स्थितियों और मॉनसून के प्रचलन पर आधारित हैं।)

Loving Newspoint? Download the app now