अगली ख़बर
Newszop

IND vs AUS: आखिरी वनडे में लगाया था शतक, फिर भी टीम से हुए ड्रॉप, दो साल बाद संजू सैमसन की हो सकती है वापसी

Send Push
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। वहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे के साथ पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। इस दौरे की शुरुआत 19 अक्टूबर से होनी है। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति शनिवार को इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान करने वाली है। चयनकर्ता दोनों फॉर्मेट के लिए टीमों को एक साथ चुनेंगे। 29 अक्टूबर को टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा।

संजू सैमसन बन सकते हैं बैकअप विकेटकीपर
ऋषभ पंत पैर की चोट के कारण इस दौरे से बाहर रहेंगे। वह भारत की 2024 टी20 विश्व कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीमों का हिस्सा थे। वनडे टीम में केएल राहुल प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं। ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में बैकअप के लिए संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। ध्रुव जुरेल भी दावेदार हैं लेकिन पीटीआई की रिपोर्ट की मानें तो संजू बाजी मार सकते हैं।


वनडे में संजू सैमसन का रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने अबी तक 16 मुकाबलों की 14 पारियों में बैटिंग की है। इस दौरान 56.66 की औसत से 510 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 99.60 का रहा। संजू वनडे में एक शतक और तीन फिफ्टी लगा चुके हैं। 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी वनडे खेला था। उस मैच में संजू ने 108 रनों की पारी खेली थी। इस प्रदर्शन के बाद भी वह करीब दो साल से वनडे नहीं खेल पाए हैं।


भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें