नई दिल्ली: जिस अमेरिका का वीजा पाने, नागरिकता पाने के लिए दुनियाभर के लोग करोड़ों देने के लिए तैयार रहता है अब वहीं अमेरिका अपनी सुरक्षा को लेकर सबसे खतरनाक देश बनता जा रहा है। दुनिया के सबसे मजबूत और ताकतवर शख्स डोनाल्ड ट्रंप के सबसे कहे जाने वाले करीबी चार्ली किर्क का सरेआम मर्डर कर दिया गया। यही वजह है कि दुनिया की सबसे मशहूर सिंगरों में से एक टेलर स्विफ्ट अपने बॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्सी का एनएफएल मैच देखने एक बुलेटप्रूफ शील्ड में पहुंची। रविवार को कैनसस सिटी चीफ्स और फिलाडेल्फिया ईगल्स के मैच में स्विफ्ट पहुंची तो एक इस नजारा को देख फैंस हैरान थे।
टेलर स्विफ्ट को बुलेटप्रूफ बैरियर के पीछे एरोहेड स्टेडियम के अंदर गुजरते हुए देखा गया। इस घटना के बाद टेलर स्विफ्ट के लिए अलग-अलग तरह की बातें सामने आ रही है, जिसे जिसे चार्ली किर्क के मर्डर के साथ जोड़ कर देखा जा रहा है। बता दें कि टेलर अपने बॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्सी का मैच देखे पहुंचीं थी। ट्रैविस केल्सी कैनसस सिटी चीफ्स के लिए खेलते हैं।
टेलर स्विफ्ट की होती है हाई प्रोफाइल एंट्री
टेलर आमतौर पर ट्रैविस को खेलते हुए देखने के लिए एरोहेड में हाई प्रोफाइल एंट्री करती हैं, जिसके कई वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है, लेकिन रविवार को ऐसा नहीं हुआ और यह साफ नहीं हो पाया है कि उन्हें इस तरह की सिक्योरिटी की जरूरत क्यों पड़ी। टेलर स्विफ्ट को लेकर जिस तरह की सुरक्षा का इंतजाम किया उसके पीछे की वजह को लेकर ये कहा जा रहा है कि चार्ली किर्क की तरह अन्य किसी बड़े सेलिब्रिटी को भी निशाना बनाया जा सकता है।
पिछले बुधवार को यूटा वैली यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई। चार्ली राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी बताए जाते हैं। यूटा पुलिस ने इस हत्या के संबंध में टायलर रॉबिन्सन को गिरफ्तार किया है।
क्या नए लुक को छिपा रही हैं टेलर
चार्ली किर्क के अलावा फैंस उनके नए लुक के बारे में भी बात कर रहे हैं। कुछ फैंस का मानना है कि टेलर स्विफ्ट का नया एल्बम 'द लाइफ ऑफ ए शोगर्ल' 3 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। ऐसे में ये हो सकता है कि वह अपने नए लुक को छिपाने की कोशिश कर रही हों।
टेलर स्विफ्ट को बुलेटप्रूफ बैरियर के पीछे एरोहेड स्टेडियम के अंदर गुजरते हुए देखा गया। इस घटना के बाद टेलर स्विफ्ट के लिए अलग-अलग तरह की बातें सामने आ रही है, जिसे जिसे चार्ली किर्क के मर्डर के साथ जोड़ कर देखा जा रहा है। बता दें कि टेलर अपने बॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्सी का मैच देखे पहुंचीं थी। ट्रैविस केल्सी कैनसस सिटी चीफ्स के लिए खेलते हैं।
i think this is taylor sneaking in im confused pic.twitter.com/CubpqtOoj3
— angel ❤️🔥 (@dqylightrush) September 14, 2025
टेलर स्विफ्ट की होती है हाई प्रोफाइल एंट्री
टेलर आमतौर पर ट्रैविस को खेलते हुए देखने के लिए एरोहेड में हाई प्रोफाइल एंट्री करती हैं, जिसके कई वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है, लेकिन रविवार को ऐसा नहीं हुआ और यह साफ नहीं हो पाया है कि उन्हें इस तरह की सिक्योरिटी की जरूरत क्यों पड़ी। टेलर स्विफ्ट को लेकर जिस तरह की सुरक्षा का इंतजाम किया उसके पीछे की वजह को लेकर ये कहा जा रहा है कि चार्ली किर्क की तरह अन्य किसी बड़े सेलिब्रिटी को भी निशाना बनाया जा सकता है।
पिछले बुधवार को यूटा वैली यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई। चार्ली राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी बताए जाते हैं। यूटा पुलिस ने इस हत्या के संबंध में टायलर रॉबिन्सन को गिरफ्तार किया है।
क्या नए लुक को छिपा रही हैं टेलर
चार्ली किर्क के अलावा फैंस उनके नए लुक के बारे में भी बात कर रहे हैं। कुछ फैंस का मानना है कि टेलर स्विफ्ट का नया एल्बम 'द लाइफ ऑफ ए शोगर्ल' 3 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। ऐसे में ये हो सकता है कि वह अपने नए लुक को छिपाने की कोशिश कर रही हों।
You may also like
Government Scheme: अटल पेंशन योजना में खाता खुलवाने के लिए आपके पास होने चाहिए ये दस्तावेज
Video: बादलों के ऊपर उड़ती दिखी रहस्यमई आकृति! एलियन है या 'उड़ती चुड़ैल'! वीडियो हो रहा वायरल
75वें जन्मदिन पर शुभकामनाओं के लिए पीएम मोदी ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का जताया आभार
प्रयागराज के नाविकों ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, योजनाओं के लिए जताया आभार
भगवान से ही पूछ लो... खजुराहो के मंदिर में भगवान विष्णु की मूर्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कह दी बड़ी बात?