अगली ख़बर
Newszop

गाजियाबाद: इंदिरापुरम के अपार्टमेंट में पटाखों से लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां, ऑपरेशन पूरा

Send Push
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक अपार्टमेंट में भीषण आग लगने की सूचना आई है। इंदिरापुरम इलाके में बुधवार रात करीब 8:30 बजे दिवाली के जश्न के बीच बड़ा हादसा हो गया। फ्रेंड्स एवेन्यू अपार्टमेंट की चार मंजिला इमारत में अचानक आग लग गई, जिससे पूरे अपार्टमेंट में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने-अपने फ्लैट छोड़कर जान बचाने के लिए बाहर भागने लगे। दमकल की नौ गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी रहीं। हादसे में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है।

पटाखों से लगी आगप्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दिवाली पर पटाखा जलाने के दौरान एक चिंगारी दूसरी मंजिल के एक फ्लैट में जा गिरी, जिससे वहां आग लग गई। फ्लैट में लगी इलेक्ट्रिक झालरें भी आग की चपेट में आ गईं और देखते ही देखते आग तीसरी और चौथी मंजिल तक फैल गई।

सीएफओ का आया बयानगाजियाबाद के चीफ फायर ऑफिसर राहुल कुमार ने घटना के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि बुधवार करीब रात 8:30 बजे दमकल विभाग को आग लगनी की सूचना मिली। इंदिरापुरम में शक्ति खंड 2 के दिव्या अपार्टमेंट आग लगी थी। हमें जानकारी मिली कि कुछ लोग अपार्टमेंट में फंसे हुए हैं। तत्काल हमारी करीब 9 गाड़ियां यहां मौके पर पहुंची।
image
सीएफओ ने बताया कि हमारा ऑपरेशन पूरा हो चुका है। अंदर फंसे लोग सभी लोग पहले ही बाहर आ चुके थे। आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है। इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों की विस्तार से जांच होगी। पटाखा से आग का मामला सामने आया है।


दमकल विभाग ने चलाया अभियानआग लगने की सूचना मिलते ही इंदिरापुरम के एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव, थाना इंदिरापुरम और वैशाली की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे बाद दमकल विभाग की आठ गाड़ियां पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। फायर टीम ने बिल्डिंग में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

स्थानीय लोगों ने की मददपास ही स्थित रॉयल होटल के कर्मचारी और स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपने स्तर पर फायर सिलेंडर लेकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग काफी फैल चुकी थी। हालांकि, उनके प्रयासों से कई फ्लैट्स में आग को फैलने से रोका जा सका।

आरडब्लूए के डिप्टी सेक्रेटरी प्रदीप कुमार सक्सेना ने बताया कि फ्रेंड्स एवेन्यू अपार्टमेंट में करीब 20 परिवार रहते हैं। कई लोग दिवाली की छुट्टी पर बाहर गए हुए थे, जिससे जनहानि टल गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें