नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ) को ग्लोबल फाइनेंस, न्यूयॉर्क की ओर से दो बड़े पुरस्कार मिले हैं। यह सम्मान उन्हें ग्लोबल फाइनेंस अवॉर्ड सेरेमनी में दिया गया, जो वर्ल्ड बैंक/आईएमएफ एनुअल मीटिंग्स 2025 के दौरान आयोजित हुई थी। एसबीआई को 'वर्ल्ड्स बेस्ट कंज्यूमर बैंक 2025' और 'बेस्ट बैंक इन इंडिया 2025' के खिताब से नवाजा गया है।
एसबीआई ने एक बयान में कहा है कि इन दोहरे सम्मानों से एसबीआई की वैश्विक बैंकिंग लीडर के तौर पर स्थिति और मजबूत हुई है। बैंक इनोवेशन, वित्तीय समावेशन और ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। भारतीय स्टेट बैंक ने यह भी बताया कि ये पुरस्कार ग्राहकों को विश्व स्तरीय बैंकिंग अनुभव देने में एसबीआई की सफलता को दर्शाते हैं। साथ ही, बैंक ने टेक्नोलॉजी में अपनी लीडरशिप बनाए रखी है और पूरे भारत में अपनी सेवाएं फैलाई हैं।
बैंक के 25 करोड़ ग्राहकएसबीआई के ग्रुप चेयरमैन चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी ने इस सम्मान पर कहा, 'हम ग्लोबल फाइनेंस द्वारा एसबीआई की उत्कृष्टता के प्रति दैनिक प्रतिबद्धता को मान्यता देने से बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं।' उन्होंने आगे कहा, '52 करोड़ ग्राहकों को सेवा देना और हर दिन 65,000 नए ग्राहक जोड़ना, टेक्नोलॉजी और डिजिटलीकरण में बड़े निवेश की मांग करता है। एक 'डिजिटल फर्स्ट, कंज्यूमर फर्स्ट' बैंक के रूप में, हमारा प्रमुख मोबाइल एप्लीकेशन 10 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवा देता है, जिसमें 1 करोड़ दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं।'
देश का सबसे बड़ा बैंकएसबीआई भारत का सबसे बड़ा बैंक है। यह संपत्ति, जमा, शाखाओं, ग्राहकों और कर्मचारियों के मामले में सबसे आगे है। यह देश के सबसे बड़े होम लोन देने वाले बैंकों में से एक है। एसबीआई ने अब तक करीब 30 लाख भारतीय परिवारों के घर खरीदने के सपने पूरे किए हैं।
बैंक के होम लोन का पोर्टफोलियो 8.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। जून 2025 तक, बैंक के पास 54.73 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की जमा राशि थी। इसका CASA (करंट अकाउंट, सेविंग अकाउंट) अनुपात 39.36% था और 42.54 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का एडवांस था। होम लोन में एसबीआई की बाजार हिस्सेदारी 27.7% और ऑटो लोन में 19.03% है।
एटीएम का सबसे बड़ा नेटवर्कएसबीआई के पास भारत में 22,980 शाखाओं और 62,200 एटीएम/एडीएम (ऑटोमेटेड डिपॉजिट/विड्रॉल मशीन) का सबसे बड़ा नेटवर्क है। इसके अलावा 76,800 से ज्यादा BC (बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट) आउटलेट भी हैं। इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की संख्या 14.2 करोड़ है। एसबीआई की डिजिटल रणनीति सही दिशा में है।
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (Q1 FY26) में 66% नए बचत खाते YONO (योनो) के जरिए खोले गए। योनो एसबीआई का एकीकृत डिजिटल और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म है। योनो के 9.04 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर हैं। Q1 FY26 में योनो पर 27.4 लाख नए रजिस्ट्रेशन हुए। डिजिटल लोन देने के मामले में, बैंक ने Q1 FY26 के दौरान योनो के जरिए 1,791 करोड़ रुपये के प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन बांटे।
एसबीआई ने एक बयान में कहा है कि इन दोहरे सम्मानों से एसबीआई की वैश्विक बैंकिंग लीडर के तौर पर स्थिति और मजबूत हुई है। बैंक इनोवेशन, वित्तीय समावेशन और ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। भारतीय स्टेट बैंक ने यह भी बताया कि ये पुरस्कार ग्राहकों को विश्व स्तरीय बैंकिंग अनुभव देने में एसबीआई की सफलता को दर्शाते हैं। साथ ही, बैंक ने टेक्नोलॉजी में अपनी लीडरशिप बनाए रखी है और पूरे भारत में अपनी सेवाएं फैलाई हैं।
बैंक के 25 करोड़ ग्राहकएसबीआई के ग्रुप चेयरमैन चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी ने इस सम्मान पर कहा, 'हम ग्लोबल फाइनेंस द्वारा एसबीआई की उत्कृष्टता के प्रति दैनिक प्रतिबद्धता को मान्यता देने से बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं।' उन्होंने आगे कहा, '52 करोड़ ग्राहकों को सेवा देना और हर दिन 65,000 नए ग्राहक जोड़ना, टेक्नोलॉजी और डिजिटलीकरण में बड़े निवेश की मांग करता है। एक 'डिजिटल फर्स्ट, कंज्यूमर फर्स्ट' बैंक के रूप में, हमारा प्रमुख मोबाइल एप्लीकेशन 10 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवा देता है, जिसमें 1 करोड़ दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं।'
देश का सबसे बड़ा बैंकएसबीआई भारत का सबसे बड़ा बैंक है। यह संपत्ति, जमा, शाखाओं, ग्राहकों और कर्मचारियों के मामले में सबसे आगे है। यह देश के सबसे बड़े होम लोन देने वाले बैंकों में से एक है। एसबीआई ने अब तक करीब 30 लाख भारतीय परिवारों के घर खरीदने के सपने पूरे किए हैं।
बैंक के होम लोन का पोर्टफोलियो 8.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। जून 2025 तक, बैंक के पास 54.73 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की जमा राशि थी। इसका CASA (करंट अकाउंट, सेविंग अकाउंट) अनुपात 39.36% था और 42.54 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का एडवांस था। होम लोन में एसबीआई की बाजार हिस्सेदारी 27.7% और ऑटो लोन में 19.03% है।
एटीएम का सबसे बड़ा नेटवर्कएसबीआई के पास भारत में 22,980 शाखाओं और 62,200 एटीएम/एडीएम (ऑटोमेटेड डिपॉजिट/विड्रॉल मशीन) का सबसे बड़ा नेटवर्क है। इसके अलावा 76,800 से ज्यादा BC (बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट) आउटलेट भी हैं। इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की संख्या 14.2 करोड़ है। एसबीआई की डिजिटल रणनीति सही दिशा में है।
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (Q1 FY26) में 66% नए बचत खाते YONO (योनो) के जरिए खोले गए। योनो एसबीआई का एकीकृत डिजिटल और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म है। योनो के 9.04 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर हैं। Q1 FY26 में योनो पर 27.4 लाख नए रजिस्ट्रेशन हुए। डिजिटल लोन देने के मामले में, बैंक ने Q1 FY26 के दौरान योनो के जरिए 1,791 करोड़ रुपये के प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन बांटे।
You may also like
नाबालिग की रहस्मय तरीके से मौत पर उठ रहे सवाल
पुलिस ने हथियार के साथ चार अपराधियों को किया गिरफ्तार
आधी रात OYO में मचा बवाल! लड़की ने किया ऐसा काम` कि लड़के के होश उड़े वीडियो देखकर आप भी दंग रह जाएंगे
ऊंट पर कितने लोग थे, पैर देख बता देते थे. एक` बिना वर्दी का सैनिक जिसने पाकिस्तान के छुड़ाएं छक्के
जिसके हाथ में कलम हो और दवात में स्याही हो, वह किसी का भी भाग्य बदल सकता है: जिलाधिकारी