पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को शुरुआती झटके लग गए। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में मिचेल मार्श की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। उनकी तेज गति वाले आक्रमण ने भारतीय बल्लेबाजों को खूब तंग किया। 'रन मशीन' के नाम से मशहूर विराट कोहली फैंस की अपार उम्मीदों के बीच शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को उनका विकेट मिला।
रोहित शर्मा भी फेल रहे
विराट कोहली के साथ ही रोहित शर्मा का बल्ला भी इस मैच में नहीं चला। पूर्व भारतीय कप्तान रोहित सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट जोश हेजलवुड को मिला। उछाल लेती गेंद पर रोहित संभाल नहीं पाए। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में चली गई। 14 गेंदों की अपनी पारी में रोहित के बल्ले से सिर्फ एक चौका निकला। विराट और रोहित 7 महीने बाद भारत के लिए कोई मैच खेल रहे हैं।
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे
विराट कोहली और रोहित शर्मा को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। बेंच पर कई युवा खिलाड़ी इंतजार कर रहे हैं। यही वजह है कि करियर के अंतिम पड़ाव में पहुंच चुके रोहित और विराट के पास ज्यादा समय नहीं है। 2027 में विश्व कप भी होना है।
टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल नहीं खेलते
रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट के साथ ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। दोनों ने आईपीएल के बाद कोई प्रोफेशनल मैच नहीं खेला। यही वजह है कि वह पिच पर सहज नजर नहीं आ रहे थे।
रोहित शर्मा भी फेल रहे
विराट कोहली के साथ ही रोहित शर्मा का बल्ला भी इस मैच में नहीं चला। पूर्व भारतीय कप्तान रोहित सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट जोश हेजलवुड को मिला। उछाल लेती गेंद पर रोहित संभाल नहीं पाए। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में चली गई। 14 गेंदों की अपनी पारी में रोहित के बल्ले से सिर्फ एक चौका निकला। विराट और रोहित 7 महीने बाद भारत के लिए कोई मैच खेल रहे हैं।
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे
विराट कोहली और रोहित शर्मा को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। बेंच पर कई युवा खिलाड़ी इंतजार कर रहे हैं। यही वजह है कि करियर के अंतिम पड़ाव में पहुंच चुके रोहित और विराट के पास ज्यादा समय नहीं है। 2027 में विश्व कप भी होना है।
टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल नहीं खेलते
रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट के साथ ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। दोनों ने आईपीएल के बाद कोई प्रोफेशनल मैच नहीं खेला। यही वजह है कि वह पिच पर सहज नजर नहीं आ रहे थे।
You may also like
भारतीय महिला रग्बी टीम ने एरेस 2025 में बिखेरी चमक, कप्तान शिखा यादव बोलीं- “मुझे टीम पर गर्व”
विदिशाः खतरे वाले स्थलों पर पटाखा दुकानों के विरुद्ध कार्रवाई, 12 बच्चे पाए गए कार्यरत
मप्र के झाबुआ में दात्या घाटी पर बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में गिरी, 3 की मौत और 22 घायल
श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर हुआ भव्य दीपदान महोत्सव
काशी में छोटी दिवाली पर राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने सौ से अधिक आकाशदीप उड़ाए