नई दिल्ली: वनडे में इंग्लैंड ने सबसे बड़ा टोटल बनाया है। इंग्लैंड ने 2022 में नीदरलैंड्स के खिलाफ 4 विकेट पर 498 रन बनाए थे। अब क्रिकेट के मैदान पर एक बड़ा कारनामा हुआ है। तकरीबन इसी के आसपास के स्कोर से एक टीम ने 50 ओवर मैच में जीत दर्ज की है। दरअसल, मलेशिया क्रिकेट ऐसोसिएशन अंडर 19 मेंस 50 ओवर इंटर स्टेट चैंपियनशिर 2025 के ग्रुप स्टेज मुकाबले में सेलंगौर ने पुत्राजाया को 477 रन के बड़े अंतर से हराया। इतने रन वनडे फॉर्मेट में टीमें बना भी नहीं पाती, जितने रन से इस टीम ने मैच जीता है। आइये, आपको बताते हैं मैच में क्या-क्या हुआ।
सैलंगोर ने टॉस जीतकर चुनी थी बल्लेबाजी
सैलंगोर ने पुत्राजाया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। उन्होंने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 564 रन बना डाले। मुहम्मद अकरम एबीडी मलिक ने सिर्फ 97 बॉल में 217 रन बनाए। उनकी पारी में 11 चौके और 23 छक्के शामिल थे। मुहम्मद असरफ ने 72 रन बनाए। अब्दुल हैजद (65) और नागिनेश्वरन स्थनाकुमरण (53) ने भी फिफ्टी लगाई। अंत में 21 बॉल में तेज गति से मुहम्मद स्यामिल ने 43 रन बनाए। पुत्राजाया के लिए मुहम्मद आकिफ ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
सिर्फ 87 रन पर ऑल आउट हो गई पुत्राजाया
565 रन के बड़े टारगेट का पीछा करते हुए पुत्राजाया की टीम सिर्फ 21.5 ओवर में 87 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इसके चलते वे 477 रन के बड़े अंतर से मैच हार गए। कोई भी बल्लेबाज 30 रन तक नहीं पहुंच पाया। ढाई के आंकड़े तक भी सिर्फ 2 खिलाड़ी ही पहुंच पाए। दानिश उकेल ने 49 गेंद में 26 रन बनाए जबकि शारिक अकलान ने 25 बॉल में 19 रन बनाए। इसके अलावा सब सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हुए। 4 खिलाड़ी तो शून्य पर ही आउट हो गए।
मुहम्मद खेरुल अजमी ने पंजा खोला। मुहम्मद असरफ ने 3 विकेट लिए जबकि 1 विकेट स्थनाकुमरण ने लिया। इस तरह सैलंगोर ने पुत्रजाया को चारों खाने चित कर दिया।
सैलंगोर ने टॉस जीतकर चुनी थी बल्लेबाजी
सैलंगोर ने पुत्राजाया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। उन्होंने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 564 रन बना डाले। मुहम्मद अकरम एबीडी मलिक ने सिर्फ 97 बॉल में 217 रन बनाए। उनकी पारी में 11 चौके और 23 छक्के शामिल थे। मुहम्मद असरफ ने 72 रन बनाए। अब्दुल हैजद (65) और नागिनेश्वरन स्थनाकुमरण (53) ने भी फिफ्टी लगाई। अंत में 21 बॉल में तेज गति से मुहम्मद स्यामिल ने 43 रन बनाए। पुत्राजाया के लिए मुहम्मद आकिफ ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
सिर्फ 87 रन पर ऑल आउट हो गई पुत्राजाया
565 रन के बड़े टारगेट का पीछा करते हुए पुत्राजाया की टीम सिर्फ 21.5 ओवर में 87 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इसके चलते वे 477 रन के बड़े अंतर से मैच हार गए। कोई भी बल्लेबाज 30 रन तक नहीं पहुंच पाया। ढाई के आंकड़े तक भी सिर्फ 2 खिलाड़ी ही पहुंच पाए। दानिश उकेल ने 49 गेंद में 26 रन बनाए जबकि शारिक अकलान ने 25 बॉल में 19 रन बनाए। इसके अलावा सब सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हुए। 4 खिलाड़ी तो शून्य पर ही आउट हो गए।
मुहम्मद खेरुल अजमी ने पंजा खोला। मुहम्मद असरफ ने 3 विकेट लिए जबकि 1 विकेट स्थनाकुमरण ने लिया। इस तरह सैलंगोर ने पुत्रजाया को चारों खाने चित कर दिया।
You may also like
चरस के साथ पकड़ा गया अधिवक्ता, गिरफ्तार
मध्य प्रदेश: एनएचआरसी ने करंट लगने से दो बच्चों की कथित मौत का लिया स्वतः संज्ञान
'बिग बॉस' हाउस से बाहर आते ही एक साल में बदल गई जिंदगी : शिल्पा शिरोडकर
उत्तराखंड: राज्यपाल ने अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक 2025 को दी मंजूरी, मदरसों के लिए अनिवार्य होगी बोर्ड से संबद्धता
मध्य प्रदेश-राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की मौत का ममाला: एनएचआरसी ने दिए जांच के आदेश