अगली ख़बर
Newszop

IND vs WI Inning Highlights: कुलदीप यादव ने खोला पंजा, फॉलोऑन भी हासिल नहीं कर पाई वेस्टइंडीज, दोबारा बैटिंग करने पड़ेगी

Send Push
नई दिल्ली: भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की बैटिंग एक बार फिर फेल रही। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज की पहली पारी तीसरे दिन के पहले सेशन में सिर्फ 248 रनों पर सिमट गई। पहले खेलते हुए भारत ने 5 विकेट पर 518 रन बनाए थे। भारतीय टीम को 270 रनों की बढ़त मिली। यानी वेस्टइंडीज की टीम फॉलोऑन भी हासिल नहीं कर पाई। इस सीरीज में पहली बार वेस्टइंडीज की टीम 200 रनों के पार पहुंची है। कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके।

कुलदीप ने झटके शुरुआती तीन विकेट
तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने अपने स्कोर 4 विकेट पर 140 रनों से आगे खेलना शुरू किया। कुलदीप यादव ने शुरुआती स्पेल डाला और टीम को इसका फायदा भी हुआ। उन्होंने वेस्टइंडीज के प्रमुख बल्लेबाज शाई होप को बोल्ड कर दिया। होप ने 36 रनों की पारी खेली। फिर विकेटकीपर बल्लेबाज टेविन इमलाच को भी कुलदीप ने एलबीडब्ल्यू किया। जस्टिन ग्रीव्स को एलबीडब्ल्यू करके कुलदीप यादव ने भारत को तीसरे दिन की तीसरी सफलता दिलाई। 3 चौकों की मदद से उन्होंने 18 रन बनाए।


9वें विकेट ने भारत को परेशान किया

मोहम्मद सिराज ने जोमेल वार्रिकन को बोल्ड करके वेस्टइंडीज का 8वां विकेट गिरा दिया। उस समय स्कोर 175 रन था। लेकिन इसके बाद वेस्टइंडीज के लिए खारी पियरे और एंडरसन फिलिप की जोड़ी क्रीज पर टिक गई। दोनों ने भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया। पहले सेशन में दोनों ने 42 रन जोड़े। हालांकि लंच के बाद पहले ही ओवर जसप्रीत बुमराह ने पियरे को बोल्ड कर दिया। उन्होंने 23 रनों की पारी खेली।

कुलदीप ने आखिरी विकेट लिया
भारतीय
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें