Next Story
Newszop

बिहार में शुरू होने वाली 'नमो भारत ट्रेन' का फर्स्ट लुक, सबसे कम समय में पहुंचेगी पटना से मधुबनी

Send Push
पटना: बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अत्याधुनिक ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। पूर्वी भारत की पहली हाईस्पीड 'नमो भारत ट्रेन' जयनगर (मधुबनी) से राजधानी पटना के बीच चलेगी। ये दूरी सिर्फ 5 घंटे 30 मिनट में तय करेगी। आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बिहार में रीजनल ट्रेन कनेक्टिविटी के लिए इसे अहम माना जा रहा है। शुरू होने वाली है 'नमो भारत ट्रेन'बिहार में जल्द ही हाईस्पीड 'नमो भारत ट्रेन' शुरू होने वाली है। यह ट्रेन जयनगर और पटना के बीच चलेगी। इसका नाम 'नमो भारत रैपिड ट्रेन' है। ये बिहार की पहली रैपिड ट्रेन होगी। इससे जयनगर और पटना के बीच यात्रा करने वाले लोगों को बहुत फायदा होगा। ये ट्रेन 24 अप्रैल से शुरू होगी। ये ट्रेन जयनगर से सुबह 5:00 बजे खुलेगी और सुबह 10:30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ये पटना से शाम 6:05 बजे खुलेगी और रात 11:45 बजे जयनगर पहुंचेगी। 'नमो भारत ट्रेन' सप्ताह में 6 दिन चलेगीहाईस्पीड 'नमो भारत ट्रेन' सप्ताह में 6 दिन चलेगी। पटना से ये शुक्रवार को नहीं चलेगी। जयनगर से ये शनिवार को नहीं चलेगी। इन दिनों में ट्रेन की मेंटेनेंस राजेंद्र नगर डिपो में होगी। ये ट्रेन कई स्टेशनों पर रुकेगी। ये स्टेशन हैं: मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा और पटना। सबसे कम समय में पहुंचेगी पटना से मधुबनीअभी जयनगर से पटना जाने में सबसे कम समय गरीब रथ एक्सप्रेस को लगता है। ये ट्रेन 6 घंटे में पहुंचाती है। लेकिन ये ट्रेन सप्ताह में सिर्फ दो दिन ही चलती है। अन्य ट्रेनों को इससे ज्यादा समय लगता है। 15549 इंटरसिटी एक्सप्रेस को 7 घंटे 25 मिनट लगते हैं। 13225 इंटरसिटी एक्सप्रेस को 7 घंटे 45 मिनट लगते हैं। 24 अप्रैल से जयनगर और पटना के बीच चलने वाली हाईस्पीड 'नमो भारत ट्रेन' बिहार की पहली नमो भारत रैपिड ट्रेन होगी।
Loving Newspoint? Download the app now