पटना: बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अत्याधुनिक ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। पूर्वी भारत की पहली हाईस्पीड 'नमो भारत ट्रेन' जयनगर (मधुबनी) से राजधानी पटना के बीच चलेगी। ये दूरी सिर्फ 5 घंटे 30 मिनट में तय करेगी। आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बिहार में रीजनल ट्रेन कनेक्टिविटी के लिए इसे अहम माना जा रहा है। शुरू होने वाली है 'नमो भारत ट्रेन'बिहार में जल्द ही हाईस्पीड 'नमो भारत ट्रेन' शुरू होने वाली है। यह ट्रेन जयनगर और पटना के बीच चलेगी। इसका नाम 'नमो भारत रैपिड ट्रेन' है। ये बिहार की पहली रैपिड ट्रेन होगी। इससे जयनगर और पटना के बीच यात्रा करने वाले लोगों को बहुत फायदा होगा। ये ट्रेन 24 अप्रैल से शुरू होगी। ये ट्रेन जयनगर से सुबह 5:00 बजे खुलेगी और सुबह 10:30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ये पटना से शाम 6:05 बजे खुलेगी और रात 11:45 बजे जयनगर पहुंचेगी। 'नमो भारत ट्रेन' सप्ताह में 6 दिन चलेगीहाईस्पीड 'नमो भारत ट्रेन' सप्ताह में 6 दिन चलेगी। पटना से ये शुक्रवार को नहीं चलेगी। जयनगर से ये शनिवार को नहीं चलेगी। इन दिनों में ट्रेन की मेंटेनेंस राजेंद्र नगर डिपो में होगी। ये ट्रेन कई स्टेशनों पर रुकेगी। ये स्टेशन हैं: मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा और पटना।
सबसे कम समय में पहुंचेगी पटना से मधुबनीअभी जयनगर से पटना जाने में सबसे कम समय गरीब रथ एक्सप्रेस को लगता है। ये ट्रेन 6 घंटे में पहुंचाती है। लेकिन ये ट्रेन सप्ताह में सिर्फ दो दिन ही चलती है। अन्य ट्रेनों को इससे ज्यादा समय लगता है। 15549 इंटरसिटी एक्सप्रेस को 7 घंटे 25 मिनट लगते हैं। 13225 इंटरसिटी एक्सप्रेस को 7 घंटे 45 मिनट लगते हैं। 24 अप्रैल से जयनगर और पटना के बीच चलने वाली हाईस्पीड 'नमो भारत ट्रेन' बिहार की पहली नमो भारत रैपिड ट्रेन होगी।बिहार में 24 अप्रैल से जयनगर (मधुबनी) और पटना के बीच पहली #नमो_भारत_रैपिड_ट्रेन शुरू होगी। यह ट्रेन जयनगर से सुबह 5:00 बजे चलकर 10:30 बजे पटना पहुंचेगी। पटना से यह शाम 6:05 बजे चलकर रात 11:45 बजे जयनगर पहुंचेगी।#NBTBihar #Patna #NamoBharat pic.twitter.com/mugz72Scor
— NBT Bihar (@NBTBihar) April 21, 2025
You may also like
तमिलनाडु : पोप फ्रांसिस के निधन पर तमिलनाडु के चर्च में ईसाइ समुदाय ने की शोक प्रार्थना
1984 सिख दंगा मामला : जगदीश टाइटलर के खिलाफ कोर्ट में अहम गवाही, चलाई गई सुबूत की सीडी
पश्चिम बंगाल : राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस से मिलने अस्पताल पहुंचे सुवेंदु अधिकारी, कहा- स्वास्थ्य में हो रहा सुधार
पति की मौत से दुखी थी पत्नी, 93 दिन बाद हुआ बड़ा खुलासा, हैरान रह गई यूपी पुलिस ι
टॉस के दौरान शुभमन गिल से पूछा शादी वाला सवाल, शर्मा से लाल हो गया बल्लेबाज