मुंबई में जब घनघोर बारिश होती है तो आम पब्लिक के साथ-साथ बड़ी-बड़ी हस्तियां भी इस परेशानी से जूझ रही होती हैं। यहां की बारिश के सामने क्या अमिताभ बच्चन और क्या सलमान खान, हर किसी को पानी की वजह से खूब झेलना पड़ता है। फिलहाल अमिताभ बच्चन के जुहू वाले बंगले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हर तरफ पानी भरा नजर आ रहा है।
अमिताभ बच्चन का जुहू स्थित बंगला प्रतीक्षा मुंबई के फेमस आइकन में से एक है। हालांकि, फिलहाल ये उनकी बेटी श्वेता बच्चन के पास है, जो मुंबई में भारी बारिश के कारण भीषण बाढ़ से डूबा नजर आया।
बंगले के अंदर कैंपस में पानी भरा दिख रहासोशल मीडिया पर प्रतीक्षा का वीडियो किसी ने शेयर किया है जहां सड़क से लेकर बंगले के अंदर कैंपस में पानी भरा दिखाया गया है। इस वीडियो में शख्स कह रहा है, 'देखिए, यहां कितना पानी भरा है और कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन खुद आए थे वाइपर लेकर पानी निकालने के लिए।'
मुंबई की बारिश से कोई नहीं बच पाया हैवो शख्स कह रहा है, 'कितना भी पैसा रहे आपके पास, हजार करोड़ कितना भी रहे, मुंबई की बारिश से कोई नहीं बच पाया है। न अंबानी न अमिताभ बच्चन।' इस वीडियो में सड़क पर हर तरफ पानी भरा दिख रहा है कार भी उसी में खड़ी नजर आ रही है। ये शख्स अचानक अमिताभ के बंगले के अंदर सिक्यॉरिटी तक पहुंच जाते हैं जिसके बाद उन्हें वहां से बाहर निकाल दिया जाता है।
श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन यहीं पैदा हुए थेबता दें कि अमिताभ ने यह मुंबई स्थित बंगला फिल्म 'शोले' की अपार सफलता के बाद खरीदा था। बताया जाता है कि अमिताभ ने यह घर 1976 में खरीदा था और अब इसकी अनुमानित कीमत करीब 50 करोड़ रुपये से ज़्यादा है। यह घर इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उनके दोनों बच्चे, श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन यहीं पैदा हुए थे। इसका नाम प्रतीक्षा उनके पिता, कवि हरिवंश राय बच्चन ने रखा था।
हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के साथ प्रतीक्षा में रहते थेशुरुआत में अमिताभ अपने माता-पिता हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के साथ प्रतीक्षा में रहते थे, उसके बाद उनका परिवार अपने दूसरे बंगले जलसा में शिफ्ट हो गया जो वहीं पास मौजूद है।
अमिताभ बच्चन का जुहू स्थित बंगला प्रतीक्षा मुंबई के फेमस आइकन में से एक है। हालांकि, फिलहाल ये उनकी बेटी श्वेता बच्चन के पास है, जो मुंबई में भारी बारिश के कारण भीषण बाढ़ से डूबा नजर आया।
#AmitabhBachchan #MumbaiRains #viralvideo pic.twitter.com/ilP1ddf5bA
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) August 19, 2025
बंगले के अंदर कैंपस में पानी भरा दिख रहासोशल मीडिया पर प्रतीक्षा का वीडियो किसी ने शेयर किया है जहां सड़क से लेकर बंगले के अंदर कैंपस में पानी भरा दिखाया गया है। इस वीडियो में शख्स कह रहा है, 'देखिए, यहां कितना पानी भरा है और कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन खुद आए थे वाइपर लेकर पानी निकालने के लिए।'
मुंबई की बारिश से कोई नहीं बच पाया हैवो शख्स कह रहा है, 'कितना भी पैसा रहे आपके पास, हजार करोड़ कितना भी रहे, मुंबई की बारिश से कोई नहीं बच पाया है। न अंबानी न अमिताभ बच्चन।' इस वीडियो में सड़क पर हर तरफ पानी भरा दिख रहा है कार भी उसी में खड़ी नजर आ रही है। ये शख्स अचानक अमिताभ के बंगले के अंदर सिक्यॉरिटी तक पहुंच जाते हैं जिसके बाद उन्हें वहां से बाहर निकाल दिया जाता है।
श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन यहीं पैदा हुए थेबता दें कि अमिताभ ने यह मुंबई स्थित बंगला फिल्म 'शोले' की अपार सफलता के बाद खरीदा था। बताया जाता है कि अमिताभ ने यह घर 1976 में खरीदा था और अब इसकी अनुमानित कीमत करीब 50 करोड़ रुपये से ज़्यादा है। यह घर इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उनके दोनों बच्चे, श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन यहीं पैदा हुए थे। इसका नाम प्रतीक्षा उनके पिता, कवि हरिवंश राय बच्चन ने रखा था।
हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के साथ प्रतीक्षा में रहते थेशुरुआत में अमिताभ अपने माता-पिता हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के साथ प्रतीक्षा में रहते थे, उसके बाद उनका परिवार अपने दूसरे बंगले जलसा में शिफ्ट हो गया जो वहीं पास मौजूद है।
You may also like
तुला राशि वाले सावधान! 20 अगस्त 2025 का राशिफल लाएगा बड़ा बदलाव
नागार्जुन अक्किनेनी की अगली फिल्म KING100 की घोषणा
सीएसजेएमयू में फिन एक्स के सहयोग से बीएफएसआई क्षेत्र में सफल करियर के लिए विद्यार्थियों को बनाएगा सक्षम : निदेशक
बलिया के रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी को राज्यपाल ने राजभवन में किया सम्मानित
खाद वितरण पर अफवाहों से बचें किसान, अधिकारियों से करें संपर्क : जिलाधिकारी