मुजफ्फरपुर: बीमार की जगह एंबुलेंस में छिपा था बीमार करने वाला सामान। छत के गुप्त तहखाने को खोलते ही उत्पाद टीम की होश उड़ गए। बिहार के मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कांटी थाना क्षेत्र से एक एंबुलेंस की छत के गुप्त तहखाने से लाखों की विदेशी शराब जब्त की है। कांटी थाना क्षेत्र के सादतपुर का पूरा मामला है। जहां से उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। एंबुलेंस में शराब वाला तहखानामुजफ्फरपुर में एक एंबुलेंस से लाखों रुपए के विदेशी शराब की खेप को जब्त किया गया। साथ ही एम्बुलेंस के चालक को भी गिरफ्तार किया गया। पूरे मामले को लेकर उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर कांटी थाना क्षेत्र के सादतपुर में छापेमारी कर एक एंबुलेंस के छत में बने गुप्त तहखाना से विदेशी शराब की खेप बरामद किया गया। मौके से एंबुलेंस ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। बंगाल से मुजफ्फरपुर शराब तस्करीपुलिस के मुताबिक पकड़े गए एंबुलेंस चालक ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से विदेशी शराब की खेप को लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचा था। देर रात इस शराब की खेप की डिलीवरी करनी थी। एंबुलेंस चालक ने बताया कि वो पहले भी सिलीगुड़ी से विदेशी शराब की खेप को ला चुका है। पकड़े गए एंबुलेंस चालक ने दो बड़े शराब कारोबारी के नाम उत्पाद विभाग को बताया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। शराब तस्करों के सामने AI फेलबिहार में आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस (AI) से भी तेज शराब तस्करों की दिमाग काम कर रही। मुजफ्फरपुर में शराब तस्करी का अनोखा तरीका सामने आया। अब एंबुलेंस में मरीज की जगह शराब की खेप बंगाल से ढोई जा रही। बंगाल से शराब की खेप लेकर एक एंबुलेंस मुजफ्फरपुर पहुंचा था। डिलीवरी होने ही वाली थी कि उत्पाद विभाग की टीम ने नाकेबंदी कर दी। एंबुलेंस की जांच पर सबकुछ नॉर्मल मिला। ऐसा लगा जैसे वो मरीज लाने-ले जाने का काम करता है। मगर, उत्पाद विभाग की टीम के पास सूचना थी कि एंबुलेंस से शराब की तस्करी की जा रही है। तभी उसके छत पर बने तहखाने नजर पड़ी और मामले का खुलासा हुआ।
You may also like
नैनीताल कांड: ठेकेदार उस्मान ने बच्ची को 200 रुपये का लालच दिया, गैराज में खड़ी कार में बच्ची से की दरिंदगी
बीवी झगड़ा करती है तो अनोखे तरीके से अपने कान बंद कर लेता है ये शख्स, Video में देखें ट्रिक 〥
बेटियों के लिए अद्भुत है लाड़ली लक्ष्मी योजना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
LPG Cylinder Expiry Date: गैस सिलेंडर लेते समय इस तरह चेक करें एक्सपायरी डेट. वरना कभी भी हो सकता है धमाका 〥
जबलपुर की पारेषण प्रणाली को मिली मजबूती