सतना: एमपी के सतना जिले में चोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शहर के धवारी इलाके में शनिवार को धातु चमकाने के नाम पर एक युवक ने घर में घुसकर पहले भरोसा जीता और फिर मौका पाकर सोने की चेन और अंगूठी लेकर फरार हो गया है। आशंका है कि शहर में जेवर साफ करने वाला ठग गिरोह फिर से सक्रिय हो चुका है।
दरअसल, ठगी की यह वारदात धवारी निवासी धर्मेंद्र यादव नामक व्यक्ति के साथ हुई है। शनिवार को एक अज्ञात युवक उनके घर पहुंचा और खुद को पीतल-तांबा साफ करने वाला बताया। उसने एक खास पाउडर दिखाया और कहा कि वह पुराने धातु बर्तनों को नए जैसा चमका सकता है। धर्मेंद्र ने पहले कुछ तांबे के बर्तन उसकी सलाह पर साफ करवाए। जब वे चमकने लगे तो वह युवक पर भरोसा कर बैठा। फिर उन्होंने अपनी सोने की चेन और अंगूठी भी साफ करवाने को दी।
पानी लाओ कहकर जेवर लेकर भागा
युवक ने चेन और अंगूठी को एक लिक्विड में डाला और फिर धर्मेंद्र से पीने का पानी मांगा। जैसे ही वे पानी लेने के लिए अंदर गए तभी आरोपी जेवर लेकर फरार हो गया। पीड़ित अनुसार आरोपी की सभी जगह तलाश की गई, लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करवाई। उसने इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को संदेह है कि यह कोई एकल वारदात नहीं बल्कि शहर में सक्रिय किसी ठग गिरोह हो सकता है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
दरअसल, ठगी की यह वारदात धवारी निवासी धर्मेंद्र यादव नामक व्यक्ति के साथ हुई है। शनिवार को एक अज्ञात युवक उनके घर पहुंचा और खुद को पीतल-तांबा साफ करने वाला बताया। उसने एक खास पाउडर दिखाया और कहा कि वह पुराने धातु बर्तनों को नए जैसा चमका सकता है। धर्मेंद्र ने पहले कुछ तांबे के बर्तन उसकी सलाह पर साफ करवाए। जब वे चमकने लगे तो वह युवक पर भरोसा कर बैठा। फिर उन्होंने अपनी सोने की चेन और अंगूठी भी साफ करवाने को दी।
पानी लाओ कहकर जेवर लेकर भागा
युवक ने चेन और अंगूठी को एक लिक्विड में डाला और फिर धर्मेंद्र से पीने का पानी मांगा। जैसे ही वे पानी लेने के लिए अंदर गए तभी आरोपी जेवर लेकर फरार हो गया। पीड़ित अनुसार आरोपी की सभी जगह तलाश की गई, लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करवाई। उसने इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को संदेह है कि यह कोई एकल वारदात नहीं बल्कि शहर में सक्रिय किसी ठग गिरोह हो सकता है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
You may also like
ग्रेटर नोएडा की इस सोसायटी में बैचलर्स को किराए पर नहीं मिलेगा फ्लैट, मकान मालिकों ने बनाया नियम
Hariyali Amavasya 2025: जाने कब हैं इस बार हरियाली अमावस्या, करें आप भी ये उपाय मिलेगा पितरों का आशीर्वाद
दिल्ली में बीमा के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, हेवी वीकल वालों को दी टू-वीलर की पॉलिसी, 80 हजार मामले आए सामने
जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार, इन-हाउस जांच रिपोर्ट को दी है चुनौती
ये हैं वो 8 इन्वेस्टमेंट जिसमे नहीं लेती सरकार कोई भी टैक्स। रिटर्न भी मिलता हैं 20 प्रतिशत तक। ITR भरने से पहले देख लिया तो बच जाएगा पैसाˏ