सतना: एमपी के सतना जिले में चोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शहर के धवारी इलाके में शनिवार को धातु चमकाने के नाम पर एक युवक ने घर में घुसकर पहले भरोसा जीता और फिर मौका पाकर सोने की चेन और अंगूठी लेकर फरार हो गया है। आशंका है कि शहर में जेवर साफ करने वाला ठग गिरोह फिर से सक्रिय हो चुका है।
दरअसल, ठगी की यह वारदात धवारी निवासी धर्मेंद्र यादव नामक व्यक्ति के साथ हुई है। शनिवार को एक अज्ञात युवक उनके घर पहुंचा और खुद को पीतल-तांबा साफ करने वाला बताया। उसने एक खास पाउडर दिखाया और कहा कि वह पुराने धातु बर्तनों को नए जैसा चमका सकता है। धर्मेंद्र ने पहले कुछ तांबे के बर्तन उसकी सलाह पर साफ करवाए। जब वे चमकने लगे तो वह युवक पर भरोसा कर बैठा। फिर उन्होंने अपनी सोने की चेन और अंगूठी भी साफ करवाने को दी।
पानी लाओ कहकर जेवर लेकर भागा
युवक ने चेन और अंगूठी को एक लिक्विड में डाला और फिर धर्मेंद्र से पीने का पानी मांगा। जैसे ही वे पानी लेने के लिए अंदर गए तभी आरोपी जेवर लेकर फरार हो गया। पीड़ित अनुसार आरोपी की सभी जगह तलाश की गई, लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करवाई। उसने इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को संदेह है कि यह कोई एकल वारदात नहीं बल्कि शहर में सक्रिय किसी ठग गिरोह हो सकता है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
दरअसल, ठगी की यह वारदात धवारी निवासी धर्मेंद्र यादव नामक व्यक्ति के साथ हुई है। शनिवार को एक अज्ञात युवक उनके घर पहुंचा और खुद को पीतल-तांबा साफ करने वाला बताया। उसने एक खास पाउडर दिखाया और कहा कि वह पुराने धातु बर्तनों को नए जैसा चमका सकता है। धर्मेंद्र ने पहले कुछ तांबे के बर्तन उसकी सलाह पर साफ करवाए। जब वे चमकने लगे तो वह युवक पर भरोसा कर बैठा। फिर उन्होंने अपनी सोने की चेन और अंगूठी भी साफ करवाने को दी।
पानी लाओ कहकर जेवर लेकर भागा
युवक ने चेन और अंगूठी को एक लिक्विड में डाला और फिर धर्मेंद्र से पीने का पानी मांगा। जैसे ही वे पानी लेने के लिए अंदर गए तभी आरोपी जेवर लेकर फरार हो गया। पीड़ित अनुसार आरोपी की सभी जगह तलाश की गई, लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करवाई। उसने इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को संदेह है कि यह कोई एकल वारदात नहीं बल्कि शहर में सक्रिय किसी ठग गिरोह हो सकता है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
You may also like
पार्टनर की खुशी के लिए अपनाएं ये 5 सरल टिप्स, रिश्ता रहेगा सुखमयˏ
Aaj Ka Ank Jyotish: भगवान गणेश की कृपा से मूलांक 5 की होगी सभी बाधाओं पर विजय, जानें बाकी मूलांकों का हाल
7/11 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट के गुनहगार कौन? पीड़ितों को न्याय कब मिलेगा ?
Petrol Pump पर तेल डालने वाले इन 5 तरीकों से लगता है चूना, आप देखते रह जाते हो जीरोˏ
गोल मटोल सा दिखने वाला यह फल करेगा छमा छम पैसों की बरसात, छोटे से जमीन के टुकड़े में बन जाओगे अंबानीˏ