अगली ख़बर
Newszop

ठेला पलटा और कर दी युवक की पिटाई... अयोध्या रामजन्मभूमि के एक्जिट गेट पर सिपाही की दबंगई, वीडियो वायरल

Send Push
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या से एक मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। श्रीराम जन्मभूमि परिसर के निकास द्वार के पास एक सिपाही द्वारा प्रसाद बेचने वाले गरीब ठेलेवाले की बेरहमी से पिटाई का मामला अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली और श्रद्धालुओं की नगरी में हो रहे व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। राम मंदिर के पास हुए इस मामले को लेकर कार्रवाई हुई है। आरोपी सिपाही को ड्यूटी से हटाया गया है।

क्या है मामला?शुक्रवार सुबह राम जन्मभूमि थाने के पास निकासी द्वार के पास एक सिपाही ने एक ठेला पर प्रसाद बेचने वाले से दुर्व्यवहार किया। मध्यप्रदेश निवासी सोनू कुशवाहा नामक युवक प्रसाद बेचने का काम करता है। सोनू रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय से ही अयोध्या में ठेला लगाकर प्रसाद, फूल-माला और धार्मिक सामग्री बेचकर अपना गुजारा करता आ रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राम जन्मभूमि थाने में तैनात सिपाही अनूप पांडे मौके पर पहुंचा और सोनू से ठेला हटाने के लिए कहा।

सोनू ने ठेला हटाने की बात मान ली, लेकिन कुछ देर बाद वही सिपाही दोबारा आया। उससे दुर्व्यवहार करते हुए थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद उसने ठेले पर रखे प्रसाद और माला को सड़क पर फेंक दिया और ठेला पलट दिया। गवाहों का कहना है कि इस दौरान सिपाही ने सोनू को डंडे से भी मारा, जिससे उसके पैर में सूजन और चोट आई है।

वायरल वीडियो पर आक्रोशइस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो स्थानीय व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सिपाही अनूप पांडे पहले युवक पर झापड़ बरसाता है, फिर डंडे से पीटता है और ठेला पलट देता है। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जहां भगवान श्रीराम का मंदिर करुणा और न्याय का प्रतीक है, वहीं उसके द्वार पर पुलिसकर्मी की यह बर्बरता अयोध्या की छवि को धूमिल कर रही है।


रिश्वत मांगने का आरोपसोनू की मौसी प्रीति कुशवाहा ने मीडिया से कहा कि सिपाही रोज ठेला लगाने के बदले 500 रुपये रिश्वत मांगता था। मेरे भांजे ने पैसे देने से मना किया, तो उसकी पिटाई कर दी। सोनू की मां पूनम कुशवाहा ने बताया कि मेरे बेटे को डंडे से मारा गया, ठेला पलट दिया गया और प्रसाद सड़क पर फेंक दिया गया। उसके पैर में सूजन है और प्रसाद का सारा सामान बर्बाद हो गया।

पुलिस ने की कार्रवाईघटना का वीडियो वायरल होने के बाद अयोध्या पुलिस प्रशासन हरकत में आया। आरोपी सिपाही अनूप पांडे को ड्यूटी से तत्काल हटा दिया गया है। एसपी अयोध्या ने इस मामले में सख्त विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया क वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सिपाही का व्यवहार अनुशासनहीन और अमानवीय पाया गया है। आगे की कार्रवाई विभागीय नियमों के अनुसार की जाएगी।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें