'बिग बॉस 19' में नए कैप्टन के चुनाव के लिए कैप्टेंसी टास्क चल रहा है। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि अमल मलिक और अभिषेक बजाज हाथापाई पर उतर आए। दोनों ने एक-दूसरे को खूब गालियां दीं। घरवालों को अमल और अभिषेक का बीचबचाव करवाना पड़ा, पर वो तब भी कंट्रोल में नहीं आ रहे थे। लड़ाई अशनूर कौर को लेकर हुई, जिसका मेकर्स ने प्रोमो भी रिलीज किया है। इस झगड़े को 3 अक्टूबर के एपिसोड में दिखाया जाएगा।
अमल मलिक और अभिषेक बजाज की लड़ाई इस हद तक पहुंच गई कि बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क रद्द कर दिया और फरहाना भट्ट को ही एक और हफ्ते की कैप्टन बना दिया। लड़ाई कैप्टेंसी के सातवें राउंड के दौरान शुरू हुई, जिसमें अशनूर कौर को गेटकीपर बनाया गया था।
अमल का अशनूर पर कमेंट, हुई गलतफहमी, हाथापाई और गालियां
दरअसल, अमल मलिक ने अशनूर को लेकर एक कमेंट पास किया था कि अभिषेक को कुछ भी बोल दो तो अशनूर को सुरसुरी लग जाती है और भोंकना शुरू कर देती है। इसी पर अभिषेक भड़क गए। उन्हें लगा कि अमल ने अशनूर के लिए कुछ आपत्तिजनक बोला है। 'बिग बॉस 19' के 3 अक्टूबर के प्रोमो में दिखाया गया है कि अभिषेक बजाज बुरी तरह अमल पर चढ़ जाते हैं और हाथापाई तक बात पहुंच जाती है। वो खूब गाली-गलौच करते हैं। अभिषेक ने लड़ाई के दौरान अमल को धक्का भी दे दिया।
बिग बॉस ने लिया एक्शन, रद्द किया कैप्टेंसी टास्क
अब इस पर 'वीकेंड का वार' में क्या एक्शन लिया जाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा। वैसे बताया जा रहा है कि घरवालों ने इस लड़ाई में बिग बॉस से सख्त एक्शन की मांग की। पहले तो घरवालों ने टास्क रोक दिया और बिग बॉस से गुजारिश की कि वो अमल द्वारा किए गए कमेंट को क्लियर करें, लेकिन जब बिग बॉस ने कोई जवाब नहीं दिया तो घरवालों ने कैप्टेंसी टास्क रिज्यूम कर दिया। पर तभी बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क रद्द कर दिया और फरहाना को कैप्टन बना दिया। उन्होंने घरवालों को फटकार भी लगाई।
अमल मलिक और अभिषेक बजाज की लड़ाई इस हद तक पहुंच गई कि बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क रद्द कर दिया और फरहाना भट्ट को ही एक और हफ्ते की कैप्टन बना दिया। लड़ाई कैप्टेंसी के सातवें राउंड के दौरान शुरू हुई, जिसमें अशनूर कौर को गेटकीपर बनाया गया था।
अमल का अशनूर पर कमेंट, हुई गलतफहमी, हाथापाई और गालियां
दरअसल, अमल मलिक ने अशनूर को लेकर एक कमेंट पास किया था कि अभिषेक को कुछ भी बोल दो तो अशनूर को सुरसुरी लग जाती है और भोंकना शुरू कर देती है। इसी पर अभिषेक भड़क गए। उन्हें लगा कि अमल ने अशनूर के लिए कुछ आपत्तिजनक बोला है। 'बिग बॉस 19' के 3 अक्टूबर के प्रोमो में दिखाया गया है कि अभिषेक बजाज बुरी तरह अमल पर चढ़ जाते हैं और हाथापाई तक बात पहुंच जाती है। वो खूब गाली-गलौच करते हैं। अभिषेक ने लड़ाई के दौरान अमल को धक्का भी दे दिया।
Amaal Mallik Vs. Abhishek Bajaj #BiggBoss19pic.twitter.com/TIabUnwoiS
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 2, 2025
बिग बॉस ने लिया एक्शन, रद्द किया कैप्टेंसी टास्क
अब इस पर 'वीकेंड का वार' में क्या एक्शन लिया जाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा। वैसे बताया जा रहा है कि घरवालों ने इस लड़ाई में बिग बॉस से सख्त एक्शन की मांग की। पहले तो घरवालों ने टास्क रोक दिया और बिग बॉस से गुजारिश की कि वो अमल द्वारा किए गए कमेंट को क्लियर करें, लेकिन जब बिग बॉस ने कोई जवाब नहीं दिया तो घरवालों ने कैप्टेंसी टास्क रिज्यूम कर दिया। पर तभी बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क रद्द कर दिया और फरहाना को कैप्टन बना दिया। उन्होंने घरवालों को फटकार भी लगाई।
You may also like
Lakshmi Vastu Tips : बर्बादी से बचना है तो घर में कभी न रखें ये चीजें, मां लक्ष्मी रहेंगी खुश
Multibagger Stocks : दशहरा पर निवेशकों की किस्मत चमकी, इन स्टॉक्स ने बाज़ार में मचाया तहलका
IND vs AUS: शमी, सिराज की वापसी, रोहित कप्तान, नितीश रेड्डी को मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
Minor Heart Attack: क्या है माइनर हार्ट अटैक? इसके लक्षण क्या हैं? जानें यहाँ
हिमाचल को केंद्र सरकार की सौगात, कोटखाई और पांवटा साहिब में खुलेंगे केंद्रीय विद्यालय