नई दिल्ली: ग्लोबल शेयर मार्केट इस वक्त 'खतरनाक' लेवल पर है। इसके चलते बड़ी गिरावट की आशंका है। एक बड़े फाइनेंशियल एक्सपर्ट ने निवेशकों को यह चेतावनी दी है। उनका कहना है कि इस समय ज्यादा मुनाफे का लालच छोड़ दें। सबसे पहले अपना पैसा बचाकर रखें। एक्सपर्ट ने सलाह दी है कि अपनी पूंजी को थोड़ा-थोड़ा करके बैंक एफडी (25%), सोने (20%) और बाकी सुरक्षित जगहों पर लगाएं। शेयर बाजार में अभी ज्यादा पैसा लगाने से बचें।
इन्वेस्टमेंट बैंकर सार्थक आहूजा ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें चेतावनी दी है कि आज के ग्लोबल मार्केट 1929 की महामंदी और 2000 के डॉट-कॉम बबल से पहले देखे गए संकेतों से मिलते-जुलते हैं। इनके बाद बड़ी गिरावट आई थी। आहूजा ने ऊंचे स्टॉक वैल्यूएशन, बाजार में जरूरत से ज्यादा कॉन्सेंट्रेशन और यील्ड कर्व के उलटने को ऐसे संकेत बताया है जो ग्लोबल इक्विटी को जोखिम भरे क्षेत्र में ले जा सकते हैं। उन्होंने निवेशकों को आक्रामक रिटर्न के बजाय पूंजी बचाने को प्राथमिकता देने की सलाह दी है। इसमें बैंक डिपॉजिट, सोना और इक्विटी में कम हिस्सेदारी के साथ डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाना शामिल है।
अच्छे नहीं हैं ये संकेत
आहूजा ने बताया कि साइक्लिकली एडजस्टेड प्राइस टू अर्निंग्स (CAPE) अनुपात वर्तमान में 39 पर है। इसे शिलर पीई भी कहा जाता है। यह पिछले सदी की सबसे बड़ी गिरावटों के दौरान देखे गए स्तरों से 23% ज्यादा है। इसका मतलब है कि आज बाजार का वैल्यूएशन 'लगभग बेतुके रूप से फैला हुआ' है। CAPE रेशियो कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन की तुलना पिछले दशक की इन्फ्लेशन-एडजस्टेड इनकम से करता है। आहूजा ने समझाया कि जहां 1929 और 2000 में यह अनुपात 32 से ऊपर था। वहीं, इसका वर्तमान स्तर बताता है कि स्टॉक लंबी अवधि के फंडामेंटल से कहीं ज्यादा कीमत पर बिक रहे हैं।
मार्केट वैल्यू के कुछ प्रमुख कंपनियों में कॉन्सेंट्रेशन पर भी आहूजा ने चेतावनी दी। उन्होंने बताया, '2000 में टेक फर्मों ने S&P 500 के मूल्य का 47% हिस्सा बनाया था। अब 'मैग्निफिसेंट सेवन' एआई-ऑपरेटेड कंपनियां इंडेक्स का 49% हिस्सा बनाती हैं।' उन्होंने चेतावनी दी कि इसका मतलब है कि एआई वैल्यूएशन में मामूली सुधार भी व्यापक बाजार में गिरावट ला सकता है। कारण है कि बेंचमार्क इंडेक्स कुछ टेक्नोलॉजी दिग्गजों पर बहुत ज्यादा निर्भर हैं। यानी कॉन्सेंट्रेशन का रिस्क बहुत ज्यादा है।
40% तक टूट सकते हैं अमेरिकी बाजार
आहूजा के अनुसार, तीसरा संकेत यील्ड कर्व का उलटना है। यह तब होता है जब छोटी अवधि की ब्याज दरें लंबी अवधि की दरों से ज्यादा हो जाती हैं। ये ऐतिहासिक रूप से मंदी से पहले देखा गया पैटर्न है। उन्होंने कहा, 'अक्टूबर 2022 से दिसंबर 2024 तक अमेरिका में यह उलटा कर्व दिखाई दे रहा था। हालांकि, अब यह सामान्य हो गया है। यह आमतौर पर 12 से 18 महीनों के भीतर मंदी की भविष्यवाणी करता है।' उन्होंने आगे कहा कि विश्लेषकों को उम्मीद है कि अमेरिकी बाजार अगले साल 30-40% गिर सकते हैं। इसका असर दुनिया के बाजारों पर भी पड़ेगा।
इन चेतावनी संकेतों को देखते हुए आहूजा ने निवेशकों से आक्रामक रिटर्न के बजाय पूंजी संरक्षण को प्राथमिकता देने की अपील की है। उन्होंने डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो का सुझाव दिया है। इसमें लगभग 25% बैंक डिपॉजिट में, 20% सोने में और शेयर में कम हिस्सेदारी हो। उन्होंने यह भी नोट किया कि वॉरेन बफेट ने भी बर्कशायर हैथवे की कैश होल्डिंग्स को रिकॉर्ड 28-30% तक बढ़ा दिया है। यह एक साल पहले की तुलना में लगभग दोगुनी है। इसे एक रणनीतिक सावधानी का संकेत समझा जा सकता है।
पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन पर दिया जोर
आहूजा ने जोर देकर कहा, 'कोई भी बाजार की चाल का अनुमान नहीं लगा सकता है। लेकिन, संकेत बताते हैं कि अच्छा डायवर्सिफिकेशन और समझदारी इस समय स्मार्ट रणनीति हो सकती है।' इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर काफी लोगों का ध्यान खींचा है। एक यूजर ने लिखा, 'डेटा साफ तौर से दिखाता है कि बाजार अभी कितने ओवरहीटेड दिख रहे हैं।' एक अन्य ने कहा, '1929 और 2000 के साथ समानताएं आश्चर्यजनक हैं। अगले 12 महीने उन लोगों को अलग कर सकते हैं जिन्होंने सट्टा लगाया था और जिन्होंने योजना बनाई थी।'
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)
इन्वेस्टमेंट बैंकर सार्थक आहूजा ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें चेतावनी दी है कि आज के ग्लोबल मार्केट 1929 की महामंदी और 2000 के डॉट-कॉम बबल से पहले देखे गए संकेतों से मिलते-जुलते हैं। इनके बाद बड़ी गिरावट आई थी। आहूजा ने ऊंचे स्टॉक वैल्यूएशन, बाजार में जरूरत से ज्यादा कॉन्सेंट्रेशन और यील्ड कर्व के उलटने को ऐसे संकेत बताया है जो ग्लोबल इक्विटी को जोखिम भरे क्षेत्र में ले जा सकते हैं। उन्होंने निवेशकों को आक्रामक रिटर्न के बजाय पूंजी बचाने को प्राथमिकता देने की सलाह दी है। इसमें बैंक डिपॉजिट, सोना और इक्विटी में कम हिस्सेदारी के साथ डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाना शामिल है।
अच्छे नहीं हैं ये संकेत
आहूजा ने बताया कि साइक्लिकली एडजस्टेड प्राइस टू अर्निंग्स (CAPE) अनुपात वर्तमान में 39 पर है। इसे शिलर पीई भी कहा जाता है। यह पिछले सदी की सबसे बड़ी गिरावटों के दौरान देखे गए स्तरों से 23% ज्यादा है। इसका मतलब है कि आज बाजार का वैल्यूएशन 'लगभग बेतुके रूप से फैला हुआ' है। CAPE रेशियो कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन की तुलना पिछले दशक की इन्फ्लेशन-एडजस्टेड इनकम से करता है। आहूजा ने समझाया कि जहां 1929 और 2000 में यह अनुपात 32 से ऊपर था। वहीं, इसका वर्तमान स्तर बताता है कि स्टॉक लंबी अवधि के फंडामेंटल से कहीं ज्यादा कीमत पर बिक रहे हैं।
मार्केट वैल्यू के कुछ प्रमुख कंपनियों में कॉन्सेंट्रेशन पर भी आहूजा ने चेतावनी दी। उन्होंने बताया, '2000 में टेक फर्मों ने S&P 500 के मूल्य का 47% हिस्सा बनाया था। अब 'मैग्निफिसेंट सेवन' एआई-ऑपरेटेड कंपनियां इंडेक्स का 49% हिस्सा बनाती हैं।' उन्होंने चेतावनी दी कि इसका मतलब है कि एआई वैल्यूएशन में मामूली सुधार भी व्यापक बाजार में गिरावट ला सकता है। कारण है कि बेंचमार्क इंडेक्स कुछ टेक्नोलॉजी दिग्गजों पर बहुत ज्यादा निर्भर हैं। यानी कॉन्सेंट्रेशन का रिस्क बहुत ज्यादा है।
40% तक टूट सकते हैं अमेरिकी बाजार
आहूजा के अनुसार, तीसरा संकेत यील्ड कर्व का उलटना है। यह तब होता है जब छोटी अवधि की ब्याज दरें लंबी अवधि की दरों से ज्यादा हो जाती हैं। ये ऐतिहासिक रूप से मंदी से पहले देखा गया पैटर्न है। उन्होंने कहा, 'अक्टूबर 2022 से दिसंबर 2024 तक अमेरिका में यह उलटा कर्व दिखाई दे रहा था। हालांकि, अब यह सामान्य हो गया है। यह आमतौर पर 12 से 18 महीनों के भीतर मंदी की भविष्यवाणी करता है।' उन्होंने आगे कहा कि विश्लेषकों को उम्मीद है कि अमेरिकी बाजार अगले साल 30-40% गिर सकते हैं। इसका असर दुनिया के बाजारों पर भी पड़ेगा।
इन चेतावनी संकेतों को देखते हुए आहूजा ने निवेशकों से आक्रामक रिटर्न के बजाय पूंजी संरक्षण को प्राथमिकता देने की अपील की है। उन्होंने डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो का सुझाव दिया है। इसमें लगभग 25% बैंक डिपॉजिट में, 20% सोने में और शेयर में कम हिस्सेदारी हो। उन्होंने यह भी नोट किया कि वॉरेन बफेट ने भी बर्कशायर हैथवे की कैश होल्डिंग्स को रिकॉर्ड 28-30% तक बढ़ा दिया है। यह एक साल पहले की तुलना में लगभग दोगुनी है। इसे एक रणनीतिक सावधानी का संकेत समझा जा सकता है।
पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन पर दिया जोर
आहूजा ने जोर देकर कहा, 'कोई भी बाजार की चाल का अनुमान नहीं लगा सकता है। लेकिन, संकेत बताते हैं कि अच्छा डायवर्सिफिकेशन और समझदारी इस समय स्मार्ट रणनीति हो सकती है।' इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर काफी लोगों का ध्यान खींचा है। एक यूजर ने लिखा, 'डेटा साफ तौर से दिखाता है कि बाजार अभी कितने ओवरहीटेड दिख रहे हैं।' एक अन्य ने कहा, '1929 और 2000 के साथ समानताएं आश्चर्यजनक हैं। अगले 12 महीने उन लोगों को अलग कर सकते हैं जिन्होंने सट्टा लगाया था और जिन्होंने योजना बनाई थी।'
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)
You may also like
VIDEO: 'अरे भाई उसे पॉपकॉर्न मत दे', अभिषेक नायर ने रोहित को खाता देख दिया ऑन एयर रिएक्शन
दशमेश रोटी बैंक ने दीपावली के मौके पर जरूरतमंद परिवारों को उपलब्ध करवाया राशन
धान कुटाई मशीन में फंसकर महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस
3 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने सबसे कम उम्र में की भारत की कप्तानी
अयोध्या में दिखने लगी दीपोत्सव की उमंग, झांकियों की शोभायात्रा में दिखी रामनगरी की स्वर्णिम पहचान