Next Story
Newszop

नेहरू, इंदिरा या पीएम मोदी... किसके नाम है लाल किले पर सबसे ज्यादा बार तिरंगा फहराने का रिकॉर्ड?

Send Push
नई दिल्ली: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फहराएंगे। यह 12वीं बार होगा जब पीएम मोदी लगातार लाल किले की प्राचीर से झंडा वंदन करेंगे। झंडा फहराने के बाद पीएम मोदी भाषण भी देंगे, जिस पर पूरे देश की नजर होगी। लाल किले से हर साल स्वतंत्रता दिवस पर दिया जाने वाला प्रधानमंत्री का भाषण बेहद अहम होता है। इसे पूरा देश सुनता है। प्रधानमंत्री इस दौरान देश के भविष्य और योजनाओं के बारे में बात करते हैं। पूरी दुनिया को भी लाल किले की प्राचीर से संदेश दिया जाता है।



क्या आपको पता है कि पहली बार लाल किले पर 15 अगस्त नहीं बल्कि 16 अगस्त को झंडा फहराया गया था। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 16 अगस्त 1947 को लाल किले की प्राचीर पर झंडा फहराया था। इस बीच यह जानना भी जरूरी है कि अब तक के प्रधानमंत्रियों के दिए गए भाषणों में सबसे लंबा भाषण किस प्रधानमंत्री का है और देश के किस प्रधानमंत्री ने अब तक सबसे ज्यादा बार लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया है। तो आइए आपको बताते हैं...



प्रधानमंत्री मोदी ने दिया सबसे लंबा भाषणलाल किले से सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर है। उन्होंने साल 2024 में लाल किले से सबसे लंबा भाषण (98 मिनट) दिया था। ये आजादी के बाद से अब तक किसी भी प्रधानमंत्री का दिया अब तक का सबसे लंबा भाषण है। इससे पहले पीएम मोदी ने साल 2016 में 96 मिनट का भाषण दिया था। इसके अलावा साल 2023 और साल 2020 में प्रधानमंत्री का भाषण 90 मिनट का था।



पंडित नेहरू ने दिया था 72 मिनट का भाषणसबसे लंबा भाषण देने के मामले में पीएम मोदी ने पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू के साथ-साथ इंद्र कुमार गुजराल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि पंडित नेहरू ने आजादी के बाद पहले स्वतंत्रता दिवस यानी साल 1947 में 72 मिनट का भाषण दिया था। वहीं, पूर्व पीएम गुजराल ने साल 1971 में 71 मिनट का लंब भाषण दिया था। हालांकि, प्रधानमंत्री बनने के अगले ही साल 2015 में पीएम मोदी ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। तब उन्होंने लाल किले की प्राचीर से 88 मिनट का भाषण दिया था।



पंडित नेहरू ने सबसे ज्यादा बार फहराया तिरंगाभाषण के बाद अब यह सवाल सामने आता है कि लाल किले की प्राचीर पर सबसे ज्यादा बार तिरंगा फहराने का रिकॉर्ड किस प्रधानमंत्री के नाम पर दर्ज है तो आपको बता दें कि पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम पर ये रिकॉर्ड है। उन्होंने पूरे 17 बार लाल किले पर तिरंगा फहराया था, जिसमे 15 बार लगातार झंडा वंदन शामिल है। पंडित नेहरू से ज्यादा अब तक किसी भी पीएम ने लाल किले पर झंडा नहीं फहराया है।

Loving Newspoint? Download the app now