Next Story
Newszop

Arshad Nadeem World Athletics Championships: पाकिस्तानी शेर तो गीदड़ निकला! 83 मीटर का थ्रो भी नहीं कर सका, अरशद नदीम ने तो नाक कटा दी

Send Push
तोक्यो: जापान की राजधानी तोक्यो में इस वक्त विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए एथलीटों का जमावड़ा लगा हुआ है। जेवलिन थ्रो इवेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर थी। पाकिस्तानियों को उम्मीद रही होगी कि उनका अरशद ओलंपिक गोल्ड जीत चुका है तो कम से कम टॉप-5 में तो रहेगा ही, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वह 83 मीटर भी नहीं छू सके। उनका बेस्ट 82.75 मीटर का रहा, जो तीसरे अटेंप्ट में फेंका। वह टॉप-8 में जगह नहीं बना सके और 4 अटेंप्ट के बाद बाहर हो गए, जबकि भारतीय दोनों स्टार नीरज चोपड़ा और सचिन यादव उनसे आगे रहे। अरशद 10वें नंबर पर रहे।
Loving Newspoint? Download the app now