अगली ख़बर
Newszop

जयपुर बस बड़ा हादसे में अब तक बाप-बेटी समेत 3 की मौत, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से लगी थी आग, पढ़ें हताहतों की पूरी सूची

Send Push
जयपुर: यूपी से राजस्थान आ रहे मजदूरों से भरी बस मंगलवार को सुबह जयपुर ग्रामीण इलाके में हादसे का शिकार हो गई। मनोहरपुर थाना क्षेत्र में हुए इस दर्दनाक हादसे में अब तक तीन की मौत हो चुकी है। मजदूरों से भरी बस 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से आग की लपटों में घिर गई। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन से अधिक लोग झुलस गए। शाहपुरा थानाधिकारी हेमराज ने बताया कि पांच गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजा गया है, जबकि चार अन्य का इलाज शाहपुरा उपजिला अस्पताल में चल रहा है।

यूपी के बरेली और पीलीभीत के रहने वाले थे मजदूर

थानाधिकारी ने बताया कि बस में सवार सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के निवासी थे। वे मनोहरपुर के टोडी गांव स्थित ईंट भट्टे पर काम करने आए थे। इसी दौरान 11 हजार वोल्ट की तार टूटकर बस पर गिर गई, जिससे करंट फैलने के बाद आग लग गई। फिलहाल दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाकर जांच शुरू कर दी है।



बस हादसे में घायलों की सूची





न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें