अगली ख़बर
Newszop

पापा! गाड़ी और 5 लाख रुपये उन्हें दे दो, वरना मुझे मार डालेंगे... सुबह मिली लाश

Send Push
अनिल सिंह, बांदा: दहेज लोभियों की चाहत में रोज किसी की बहन, किसी की बेटी की जान ले ली जा रही है। ताजा मामला यूपी के बांदा जिले से सामने आया है। शनिवार को बेटी अपने पति के साथ मायके आई थी, तभी दामाद ने दहेज में चार पहिया गाड़ी और पांच लाख रुपये देने की मांग की। बेटी ने भी पिता से कहा था कि पापा जल्दी उन्हें गाड़ी और 5 लाख रुपये नकद दे दो वरना ससुराल वाले मुझे मार डालेंगे। पिता ने बेटी को समझाया ऐसा नहीं होगा, मैं 6 महीने में रुपये की व्यवस्था करूंगा। वहीं रविवार सवेरे रविवार को बेटी की लाश फंदे पर लटकी मिली। पुलिस ने पति और सास को हिरासत में ले लिया और पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।



घटना यूपी के जनपद बांदा में शहर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला छोटी बाजार में हुई। खुशबू (25) पत्नी सोनू साहू निवासी छोटी बाजार का शव रविवार की सुबह कमरे के भीतर छत के पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। पति सोनू ने सबसे पहले शव को देखा और शोर मचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।



दो साल पहले हुई थी शादी

खुशबू के पिता रामविशाल निवासी कंचनपुरवा ने बताया कि बेटी की शादी दो साल पहले सोनू साहू से हुई थी। तब से ही ससुराल वाले दहेज में चार पहिया वाहन और पांच लाख रुपये की मांग करते थे। न देने पर खुशबू को प्रताड़ित किया जाता था। शनिवार को खुशबू अपने पति के साथ दशहरा मनाने मायके आई थी, तभी दामाद ने दोबारा गाड़ी और रुपये की मांग की थी। इस पर पिता ने छह माह का समय मांगा था। खुशबू ने तब आशंका जताई थी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो ससुरालीजन उसे मार डालेंगे।



पिता ने हत्या का आरोप लगाया

रामविशाल का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने खुशबू की हत्या कर दी और आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया। मृतका के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पति सोनू साहू, सास कमला, ससुर दिनेश, ननद रोशनी और नंदोई मोंटी साहू के खिलाफ हत्या, दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।



पुलिस ने कहा- मामला संदिग्ध

कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पति और सास को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें