नई दिल्ली: कांग्रेस ने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोके जाने की सहमति बनने के बाद शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र तत्काल बुलाया जाए, ताकि देश एकजुट होकर सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन कर सके। पार्टी के कई नेताओं ने इस मौके पर 1971 के युद्ध में भारत की जीत का जिक्र करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व और साहस को याद किया। सैन्य कार्रवाई रोकने की घोषणाविदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार को घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान निदेशक (डीजीएमओ) शनिवार शाम पांच बजे से सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमत हुए हैं। इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान तत्काल संघर्ष-विराम के लिए सहमत हो गए हैं। जयराम रमेश का बयानकांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “वाशिंगटन डीसी से आई अभूतपूर्व घोषणाओं के संदर्भ में अब यह राष्ट्रीय आवश्यकता बन गई है कि प्रधानमंत्री एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करें और देश के राजनीतिक दलों को विश्वास में लें, ताकि संकट की इस घड़ी में राष्ट्रीय हितों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।” विशेष सत्र पर जोररमेश ने यह भी कहा कि संसद का एक विशेष सत्र तत्काल बुलाया जाए, जिसमें पिछले 18 दिन की घटनाओं, खासकर पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले से लेकर आज तक की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की जाए और आगे की दिशा तय की जाए, ताकि देश एकजुट होकर सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन कर सके। कांग्रेस ने शेयर की इंदिरा गांधी की तस्वीरभारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने की घोषणा की कुछ देर बाद कांग्रेस ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर इंदिरा गांधी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “इंदिरा गांधी : साहस, संकल्प, शक्ति।” कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रियापार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, “भारत इंदिरा गांधी की कमी महसूस करता है।” कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “अमेरिका की आंख में आंख डालकर पाकिस्तान के दो टुकड़े कर विश्व का भूगोल बदल दिया था। ऐसी थीं इंदिरा गांधी।”
You may also like
कयामत की घड़ी में 10 सेकंड हुए कम, तबाही से बस इतनी दूर है दुनिया! “ > ≁
इस तरह जो कर लिया लहसुन का सेवन, मरते दम तक नहीं पकड़ पाएगी शरीर को कोई बीमारी, जानें सही तरीका! ˠ
मिल गया जवाब पहले मुर्गी आई या अंडा, इस सवाल का पक्का जवाब मिल गयाv “ > ≁
सीना फटा, दाहिने पैर की खाल उधड़ी…मोबाइल पर बात करते हुए नेक बैंड में ब्लास्ट. लखनऊ के युवक की दर्दनाक मौत ˠ
महाकुंभ में मुस्लिम पुलिसकर्मी की मदद से हिंदू महिला ने पाया परिवार