Next Story
Newszop

कनाडा में पढ़ना है और पैसे नहीं हैं? सरकार खुद दे रही एडमिशन के लिए टॉप-5 स्कॉलरशिप

Send Push
Study in Canada With Scholarship: कनाडा में पढ़ाई करना महंगा है, ये तो सब जानते हैं। यहां दुनिया की सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी, रिसर्च सेंटर और मैनेजमेंट कॉलेज हैं। QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग हो या टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) रैंकिंग, कनाडा के संस्थान हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हैं। लेकिन पढ़ाई का खर्च इतना ज्यादा होता है कि कई बार इंटरनेशनल स्टूडेंट्स का कनाडा में पढ़ने का सपना पूरा नहीं हो पाता।

ट्यूशन फीस लाखों रुपये तक जा सकती है। इसलिए, कनाडा में पढ़ने की इच्छा रखने वाले बहुत से भारतीय छात्र स्कॉलरशिप और फेलोशिप की तलाश करते हैं, ताकि उन पर आर्थिक बोझ कम हो सके। ऐसे में हम कनाडा सरकार और उससे जुड़े विभागों द्वारा इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को दी जाने वाली टॉप पांच स्कॉलरशिप के बारे में जानेंगे।
1. बैंटिंग पोस्टडॉक्टरल फेलोशिप्स image

बैंटिंग पोस्टडॉक्टरल फेलोशिप्स कनाडा सरकार की स्कॉलरशिप और फेलोशिप है। ये इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को नेचुरल साइंस, सोशल साइंस या हेल्थ रिसर्च में पोस्टग्रेजुएट स्टडी करने के लिए दी जाती हैं। बैंटिंग पोस्टडॉक्टरल फेलोशिप्स को कनाडा सरकार फंड करती है, ताकि देश और दुनिया के टॉप पोस्टडॉक्टरल रिसर्चर्स को देश में लाया जा सके। ये फेलोशिप उन पोस्टडॉक्टरल रिसर्चर्स को हर साल 70,000 कनाडाई डॉलर का स्टाइपेंड देती हैं, जो कनाडा में रिसर्च कर रहे हैं। (Pexels)


2. कनाडा ग्रेजुएट स्कॉलरशिप्स-मास्टर्स प्रोग्राम image

कनाडा ग्रेजुएट स्कॉलरशिप्स प्रोग्राम एक सरकारी प्रोग्राम है। यह कनाडा और दूसरे देशों के उन स्टूडेंट्स को आर्थिक मदद देता है जो मास्टर या डॉक्टरेट की डिग्री हासिल कर रहे हैं। इसे तीन एजेंसियां मिलकर चलाती हैं: नेचुरल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग रिसर्च काउंसिल ऑफ कनाडा (NSERC), कैनेडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ रिसर्च (CIHR), और सोशल साइंसेज एंड ह्यूमैनिटीज रिसर्च काउंसिल (SSHRC)। (Pexels)


3. IDRC रिसर्च अवार्ड्स image

IDRC रिसर्च अवार्ड्स इंटरनेशनल डेवलपमेंट रिसर्च सेंटर (IDRC) द्वारा दिए जाते हैं। इसका मकसद है विकासशील देशों के उभरते हुए रिसर्चर्स को सपोर्ट करना। ये उन स्टूडेंट्स को दी जाती है जो कनाडा की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट या मास्टर डिग्री कर रहे हैं। ये अवार्ड रिसर्च, स्किल डेवलपमेंट और प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस के लिए फंडिंग देते हैं। इसका मकसद है डेवलपमेंट की चुनौतियों के लिए नए समाधान खोजना। (Pexels)


4. NSERC पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप्स image

NSERC पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप्स नेचुरल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग रिसर्च काउंसिल ऑफ कनाडा (NSERC) द्वारा दी जाने वाली आर्थिक मदद है। ये उन ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को दी जाती है जो नेचुरल साइंस और इंजीनियरिंग में रिसर्च-आधारित डिग्री कर रहे हैं। इन स्कॉलरशिप में कनाडा ग्रेजुएट स्कॉलरशिप्स-डॉक्टोरल (CGS D) और पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप्स-डॉक्टोरल (PGS D) प्रोग्राम शामिल हैं। (Pexels)


5. वैनियर कनाडा ग्रेजुएट स्कॉलरशिप्स प्रोग्राम image

वैनियर कनाडा ग्रेजुएट स्कॉलरशिप्स प्रोग्राम कनाडा सरकार की एक शानदार पहल है। ये उन बेहतरीन डॉक्टरेट स्टूडेंट्स को फंडिंग देती है जो कनाडा में डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहे हैं। ये प्रोग्राम जॉर्ज पी. वैनियर के नाम पर है, जो कनाडा के पहले फ्रांकोफोन गवर्नर जनरल थे। इसका मकसद है लीडरशिप स्किल और हाई लेवल की एकेडमिक अचीवमेंट वाले स्टूडेंट्स को पहचानना और सपोर्ट करना है। (Pexels)

Loving Newspoint? Download the app now